09 JULWEDNESDAY2025 9:24:24 AM
Nari

ऐसा घर आपने कभी नहीं देखा होगा! 300 साल पुराना दरवाजा, कोरल पत्थर और लकड़ी की जालीदार खिड़कियां

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 29 Jun, 2025 04:45 PM
ऐसा घर आपने कभी नहीं देखा होगा! 300 साल पुराना दरवाजा, कोरल पत्थर और लकड़ी की जालीदार खिड़कियां

नारी डेस्क: जैसे-जैसे जमाना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर को सजाने-संवारने का तरीका भी काफी बदल गया है। अब पर्दे खोलने से लेकर लाइट जलाने तक में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने लगा है। हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे अलग और आलिशान दिखे। लेकिन क्या सिर्फ लग्जरी ही घर को खूबसूरत बनाता है? अगर आपने इस पर नहीं सोचा तो अब सोचिए। आज हम आपको एक ऐसे घर की सैर कराने वाले हैं जो पहली नजर में भले ही बहुत महंगा या चमकदार न लगे, लेकिन इसकी खूबसूरती आपका दिल छू जाएगी।

सऊदी अरब का दिल जीतने वाला घर

ये खास घर सऊदी अरब के जेद्दा शहर में स्थित है। इसे बनाया है मशहूर आर्किटेक्ट डॉ. सामी अंगवी ने। यह घर न सिर्फ रहने की जगह है बल्कि हेजाजी वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत का एक शानदार उदाहरण भी है। इस घर की हर तस्वीर में कला और इतिहास की गहराई साफ झलकती है।

300 साल पुराना लकड़ी का दरवाजा

डॉ. सामी अंगवी पुराने समय की इमारतों को संरक्षित करने और उनमें आधुनिकता जोड़ने के लिए जाने जाते हैं। उनके घर में इस सोच की झलक साफ दिखती है। इस घर में एक लकड़ी का दरवाजा लगा है जो करीब 300 साल पुराना है। यह दरवाजा घर के इतिहास से जुड़ाव और परंपरा को दर्शाता है।

PunjabKesari

फारसी कालीन जैसा मोजेक वाला पूल

घर के अंदर डिजाइन करते समय उन्होंने "अल-मीज़ान" की विचारधारा अपनाई। इसका मतलब होता है शरीर, आत्मा और मन, तीनों के संतुलन को बनाए रखना। इस सोच के चलते घर का निर्माण एक खुले आंगन के चारों ओर किया गया है। यहां एक खूबसूरत स्विमिंग पूल भी है, जिसका फर्श ऐसे डिजाइन किया गया है कि वो एक फारसी कालीन जैसा नजर आता है। इस आंगन के चारों ओर बनी दीवारों और छतों पर कर्व पैटर्न में डिजाइन की गई हैं। रंगीन शीशों की खिड़कियां, लकड़ी पर की गई बारीक नक्काशी, अरबी भाषा की खूबसूरत कैलीग्राफी, मोरक्कन स्टाइल के लैंप्स और पुरानी कलाकृतियां इस जगह को किसी आर्ट गैलरी जैसा बनाती हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: घर में रखें ये 5 जानवरों की मूर्तियां, किस्मत के बंद दरवाज़े खुद-ब-खुद खुल जाएंगे

निजता का भी रखा गया है पूरा ध्यान

यह घर दो मंजिला है। नीचे की मंजिल मेहमानों के लिए खुली है, जबकि ऊपर की मंजिल केवल अंगवी परिवार के उपयोग में आती है। इससे परिवार की प्राइवेसी बनी रहती है। घर में "माशराबिया" नाम की लकड़ी की जालीदार स्क्रीन लगाई गई हैं, जो न सिर्फ निजता देती हैं, बल्कि रोशनी और छाया का अनोखा खेल भी दिखाती हैं।

PunjabKesari

छतें भी हैं बेहद खास और अनोखी

घर की हर छत को अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। किसी जगह की छत को सूरज की रोशनी के लिए थोड़ा खुला रखा गया है, तो कहीं रंगीन कांच और झूमर का शानदार इस्तेमाल किया गया है। इससे हर कोना अलग-अलग एहसास देता है। घर का डाइनिंग एरिया ऐसा लगता है जैसे आप किसी महल में बैठे हों। बड़ी डाइनिंग टेबल और उसके चारों ओर सजी ढेर सारी कुर्सियां इसे खास बनाती हैं। यहां भी कर्व पैटर्न और डिजाइन की बारीकियां देखने को मिलती हैं।

कोरल पत्थर और हरियाली का अद्भुत मेल

घर के बाहरी हिस्से में कोरल पत्थर और लकड़ी की खिड़कियां हैं। इन पर पारंपरिक रोशन यानी जालीदार नक्काशी की गई है। साथ ही घर के चारों ओर हरियाली का भरपूर इस्तेमाल किया गया है, जिससे ऐसा महसूस होता है जैसे प्रकृति खुद घर के भीतर आ गई हो।

PunjabKesari

यह दिखाता है कि घर को सिर्फ महंगे सामान या नई तकनीक से नहीं, बल्कि दिल, विरासत और कला से भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।

Related News