17 JULTHURSDAY2025 11:17:25 AM
Nari

15-16 साल से बीमार थीं… सना खान की मां का निधन, पति मुफ्ती अनस का भावुक बयान आया सामने

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 25 Jun, 2025 12:14 PM
15-16 साल से बीमार थीं… सना खान की मां का निधन, पति मुफ्ती अनस का भावुक बयान आया सामने

नारी डेस्क:  बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस और अब सोशल एक्टिविस्ट बन चुकीं सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां सईदा बेगम का 24 जून को निधन हो गया। बीती रात सोशल मीडिया पर सना के घर से कई वीडियो सामने आए, जिनमें उनका जनाज़ा निकलते हुए और सना खान अपनी मां के अंतिम दर्शन करते हुए भावुक नजर आ रही हैं।

पति मुफ्ती अनस का आया पहला बयान

सना खान के पति मुफ्ती अनस ने मीडिया से बातचीत में सास के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सईदा बेगम पिछले 15-16 सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं।

"वो सिर्फ सना की मां नहीं थीं, मेरे लिए भी मां जैसी थीं। उन्होंने कई गंभीर बीमारियों का सामना किया। सना ने अपनी मां की खूब सेवा की और औलाद का फर्ज अदा किया।"

“हर बार कोई नई बीमारी... इस बार सिर्फ दो दिन”

मुफ्ती अनस ने बताया कि हर बार सईदा बेगम को कोई न कोई स्वास्थ्य समस्या हो जाती थी। "इस बार भी सिर्फ दो दिन की बीमारी थी, लेकिन अल्लाह का फैसला आ चुका था। हमें इस पर कोई अफसोस नहीं, क्योंकि हमारा ईमान है कि अल्लाह के फैसले पर राज़ी रहना चाहिए।"

 

"अल्लाह के फैसले पर हम राज़ी हैं"

मुफ्ती अनस ने कहा कि मौत हर किसी को आनी है और इसका वक्त तय है। "हमें नहीं पता कि मौत कब और कैसे आएगी, लेकिन जब तक ज़िंदा हैं, हमें अच्छे काम करते रहना चाहिए। हम बस यही दुआ करते हैं कि अल्लाह हमारी मां को जन्नत में जगह दे।"

सना खान की हालत देख भावुक हुए फैंस

मां के निधन के बाद सना खान पूरी तरह टूट गईं। सोशल मीडिया पर उनका रोते-बिलखते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए हैं। कमेंट्स में लोग उन्हें हौसला देने के साथ-साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

दुआओं की अपील

मुफ्ती अनस ने अंत में सभी से अपील की- "आप सब से गुज़ारिश है कि हमारी मां और तमाम मरहूम लोगों के लिए दुआ करें। अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस में जगह दे।"

नोट: सना खान ने साल 2020 में ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहकर मुफ्ती अनस से निकाह किया था और अब वे धार्मिक जीवन जी रही हैं। उनकी मां का निधन उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ा आघात है।  

 

Related News