08 MAYWEDNESDAY2024 2:09:11 AM
Fashion

Trending Fashion: खूब डिमांड में हैं ये 10 लटकन

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 15 Sep, 2018 10:38 AM
Trending Fashion: खूब डिमांड में हैं ये 10 लटकन

मॉडर्न समय में हर लड़की खुद को फैशन के हिसाब से ढालने की कोशिश करती हैं। लड़कियां अपनी सिंपल चोली, लहंगे, ब्लाउज, साड़ी के पल्लू या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती हैं। इतना ही नहीं डिजाइनर लटकन के इस्तेमाल से कपड़ों को नया लुक दिया जाता हैं। 

 

लटकनों की डिफरैंट व ट्रैंडी डिजाइन्स से न केवल सिंपल आउटफिट की ग्रेटअप बढ़ाई जा सकती हैं बल्कि पुरानी ड्रैस को नया मेकओवर दिया जा सकता है। चलिए आज हम आपको लटकन की कुछ डिफरैंट डिजाइन्स दिखाते है जो इन दिनों खूब डिमांड में हैं। 

 

1. मिरर
मिरर वर्क इम्ब्रॉयडरी का फैशन सदियों से चला रहा है लेकिन इस बार अपनी आउटफिट्स को मिरर लटकन से यूनिक दें। मिरर लटकन से आपको काफी वैरायटी व डिजाइन्स मिल जाएंगी। 

PunjabKesari

2. पॉम-पॉम 
पॉम-पॉम का क्रेज भी खूब हैं। तो क्यों न आप अपने सिंपल लहंगे व आउटफिट को पॉम-पॉम स्टाइल की लटकन से यूनिक व स्टाइलिश लुक दें। 

PunjabKesari

Picture Credits: Coolbluez Photography

3. थ्रैड लटकन
जहां थ्रैड इम्ब्रॉयडरी आउटफिट को और भी ग्लैमरस बना देती है, वहीं आप अपनी इम्ब्रॉयडरी के बजाएं अपने लहंगे, ब्लाउज या साड़ी के पल्लू पर थ्रैड लटकन लगा सकती है जो उन्हें काफी स्पैशल दिखाएंगे। 

PunjabKesari

4. घुंघरू टैस्सल 

घुंघरू वाले लटकन का फैशन एवरग्रीन रहा हैं जिसमें आपको काफी वैरायटी व डिजाइन्स देखने को मिला जाएंगे।

PunjabKesari


5. बीडेड लटकन 

बीडेड लटकन भी आपको सिंपल ड्रैस को खूबसूरत लुक देंगे। 

PunjabKesari


6. अम्ब्रेला स्टाइल 

अम्ब्रेला स्टाइल लटकन यानी कपड़े से या लेस के साथ बनाई गई अम्ब्रेला ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari
7. कलीरे स्टाइल लटकन 

कलीरे के डिजाइन्स वाली लटकन थोड़ी हैवी होती है जो आपकी सिंपल ड्रैस को यूनिक लुक देगी। 

PunjabKesari
8. गोट्टा-पट्टी

गोट्टा-पट्टी का क्रेज भी लोगों में खूब है। तो क्यों न इस बार गोट्टा-पट्टी कटकन के साथ ड्रैस को खूबसूरत लुक दिया जाए। 
 

PunjabKesari

PunjabKesari

Picture Credits: Shutter Down
9. कलरफुल टैस्सल 

अगर आपकी ड्रैस कलरफुल नहीं है तो उसे ग्रेसफुल दिखाने के लिए कलरफुल लटकन का इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

Picture Credits: Yuti


10. एनिमल मोटिफ लटकन

एनिमल मोटिफ वाली लटकन की डिमांड भी मार्कीट में खूब हैं। 

PunjabKesari
Picture Credits: Deepthi Balagiri

Related News