26 APRFRIDAY2024 9:59:04 PM
Nari

अपार्टमेंट में रहते हैं तो यहां से लें 'विंडो सीटिंग' के बेस्ट आइडियाज

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 24 Jul, 2019 05:34 PM
अपार्टमेंट में रहते हैं तो यहां से लें 'विंडो सीटिंग' के बेस्ट आइडियाज

शहरी लोग आजकल सिंगल घरों की बजाए अपार्टमेंट में रहना ज्यादा पसंद करते हैं। मगर अपार्टमेंट में बालकनी के लिए इतनी जगह नहीं होती, जिसके कारण लोग ठंडी हवा का मजा लेने और बाहर का खूबसूरत नजारा देखने के लिए घर के अंदर की विंडो सिटिंग (Window Sitting) बनाते हैं। मगर विंडो सीटिंग को भी अट्रेक्टिव लुक देना जरूरी है ताकि वो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचती रहे। विंडो सीट को हम बहुत तरीको से सजा सकते हैं। चलिए जानते है विंडो सीटिंग को सजाने के अलग-अलग तरीके।  

PunjabKesari

PunjabKesari

विंडो सीट को आप कलरफुल कुशन्स और वास के साथ अट्रेक्टिव कर सकते हैं, जहां पर बैठकर आप आराम से बाहर का नजारा निहार सकते है। 

PunjabKesari

अगर आपके घर के बाहर का व्यू काफी हरा-भरा है और उसे निहारने के लिए आप आराम से बैठना चाहते हैं तो L-Shaped विंडों सीटिंग बेस्ट ऑप्शन हैं। 

PunjabKesari

थ्रो ब्लैंकेट और मैचिंग कुशन के साथ खिड़की पर बैठने की जगह काफी आकर्षक है। 

PunjabKesari

डिजाइन किए गए कुशन कवर और ब्लाइंड्स पर डिटेलिंग इस जगह की खासियत हैं। 

PunjabKesari

अगर स्टोरेज की बात करें तो आप खिड़की के आस पास ड्राअर लगा कर ,उसपे शीट और कुशन रख सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

आप चाहे तो विंडो सीटिंग के साथ बैड अटेच करवा सकते हैं और वहां आसानी से लेटकर बाहर की ताजी हवा खा सकते है। 

PunjabKesari

बच्चों के लिए, उनके कमरे सिर्फ कमरे नहीं होते उनमें उनके सपने पलते हैं, आप विंडो के पास बने ड्राअर(Drawer) में उनके खिलौने, किताबें या उनकी जरूरत का सामान स्टोर करके रख सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

आप घर में आए मेहमानों को भी बाहर का नजारा दिखाते हुए उनकी मेहमानवाजी करना चाहती हैं तो विंडो के साथ यूं सोफा अटेच करवा सकते हैं। 
PunjabKesari

आप विंडो सीटिंग के साथ टेबल या डिनर टेबल रखवा सकते हैं जहां बाहर निहाते हुए लजीज जायके का स्वाद भी चख सकते हैं। 

PunjabKesari

 

Related News