30 APRTUESDAY2024 2:49:56 AM
Life Style

बेटे की वजह से घर से बेघर हो गया Raymond ग्रुप का मालिक

  • Updated: 12 Aug, 2017 03:38 PM
बेटे की वजह से घर से बेघर हो गया Raymond ग्रुप का मालिक

रेमंड कपडो़ं का एक ब्रांड है जो लोगों का काफी पसंदीदा है। इस ब्रांड के मालिक का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिना जाता है। रेमंड ग्रुप के मालिक विजयपत सिंघानिया 13 हजार करोड़ के मालिक हैं लेकिन आज वह किराए के घर में रहने के लिए मजबूर हैं। एक समय था जब विजयपत सिंघानिया मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस से भी ऊंचे जेके हाउस में रहते थे लेकिन आज वह पैसे-पैसे को तरस रहे हैं। विजयपत ने अपनी इस हालत का जिम्मेदार अपने बेटे गौतम सिंघानिया को ठहराया।
PunjabKesariबेटे गौतम के साथ विजयपत सिंघानिया
PunjabKesari
परिवार के साथ विजयपत सिंघानिया
PunjabKesari
दरअसल सिंघानिया ने 2015 में रेमंड कंपनी के 1000 करोड़ के शेयर अपने बेटे के नाम कर दिए थे जो आज उस कंपनी को अपनी मनमर्जी से चला रहा है। विजयपत के बेटे गौतम ने अपने पिता को घर से निकाल दिया और उनसे गाड़ी व ड्राइवर भी छीन लिए। जिस वजह से आज विजयपत ने जेके हाउस में अपना हिस्सा मांगने के लिए कोर्ट केस किया है।

Related News