29 APRMONDAY2024 3:04:27 PM
Life Style

सावधान ! सोते समय करेंगे ये गलतियां तो होगा नुकसान

  • Updated: 06 Jul, 2017 04:05 PM
सावधान ! सोते समय करेंगे ये गलतियां तो होगा नुकसान

पंजाब केसरी (लाइफस्टाइल) : सारा दिन काम-काज करके लोग रात को अच्छी नींद सोते हैं और दिमाग को आराम देते हैं लेकिन कई बार सोेते समय जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो वास्तु के अनुसार सही नहीं मानी जाती। इससे घर में तो समस्याएं आती ही हैं साथ में सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। आइए जानिए सोते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. सोते समय कभी भी अपने बैड पर इलैक्ट्रिक सामान न रखें इससे पेट संबंधी कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। 

2. अक्सर लोग बैड की बैक पर छोटी घड़ी रखते हैं लेकिन सिर के नीचे, बैड के सामने या पीछे घड़ी होने से शारीरिक और मानसिक कई बीमारियां लग जाती हैं। इसके अलावा बैड के सामने या पीछे घड़ी होने से व्यक्ति को आलस घेर लेता है और वह कोई काम सही ढंग से नहीं कर पाता।

3. वास्तु के अनुसार सोने वाले कमरे में कभी भी भगवान की तस्वीर या अपने पूर्वजों की फोटो न लगाएं। इससे घर में दरिद्रता आती हैं।

4. सोते समय सिर के पास पानी नहीं रखना चाहिए। इससे मानसिक बीमारी हो सकती है।

5. रात को सोते वक्त बैड पर पर्स न रखें क्योंकि इससे खर्च बढ़ने लगते हैं।

Related News