27 DECFRIDAY2024 8:03:46 AM
Nari

नहीं खत्म हो रहा जीनत की लिव-इन पर राय का विवाद, मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया पर भड़की सोनी राजदान

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Apr, 2024 01:56 PM
नहीं खत्म हो रहा जीनत की लिव-इन पर राय का विवाद, मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया पर भड़की सोनी राजदान

बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने पिछले दिनों लिव- इन रिलेशनशिप को लेकर सलाह दी थी। वो युवाओं को कहती दिखीं थी कि शादी से पहले लिव- इन में रहकर देखना चाहिए ताकि रिश्ता मजबूत हो सके। हालांकि ये बात कहकर जीनत बुरी फंस गई हैं। उन्हें आम लोग तो छोड़ो बॉलीवुड सेलेब्स भी खरी- खोटी सुना रहे हैं। सबसे पहले जीनत के इस बयान पर मुमताज और सायरा ने प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद जीनत के इस बयान पर मुकेश खन्ना ने भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा,- 'हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव इन रिलेशनशिप जैसी बात को कभी मान्यता नहीं दी गई है'।  

PunjabKesari

सोनी राजदान ने सुनाई मुकेश खन्ना को खरी-खोटी

मुकेश की ये बात सोनी राजदान को पसंद नहीं आई। उन्होंने अब इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, - 'हे भगवान। सोच भी नहीं सकती कि अगर कोई कपल लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहे और साथ न हो तो क्या होगा। दिमाग चकरा जाता है।' 

PunjabKesari

मुकेश खन्ना ने लिव- इन रिलेशनशिप पर कही ये बात

दरअसल, लिव- इन रिलेशनशिप पर जीनत के बयान मुकेश खन्ना ने हाल ही में मीडिया से बातचीत हुए कहा था, 'हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप जैसी चीज को कभी मान्यता नहीं दी गई है। यह पश्चिमी सभ्यता से आई है। जीनत अमान ने शुरू से ही पश्चिमी सभ्यता के अनुसार अपना जीवन जीया है। जरा सोचिए अगर एक लड़का और लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं और उनमें आपस में नहीं बनती तो सोचिए उन दोनों का क्या होगा। तो जो लोग कह रहे हैं ऐसी बातें बोलने से पहले सोचना चाहिए।'

PunjabKesari

सायरा और मुमताज ने कही थी ये बात

वहीं इससे पहले सायरा ने भी इस मामले में कहा था कि वो लिल इन रिलेशनशिप की वकालत नहीं करती हैं। वहीं मुमताज ने तो जीनत पर कुल आंटी बनाने की कोशिश करने का आरोप लगा दिया था।

PunjabKesari

Related News