04 MAYSATURDAY2024 5:42:04 AM
Life Style

इन 6 हैल्थ प्रॉब्लम में भूलकर भी न बनाएं संबंध!

  • Updated: 17 Apr, 2017 01:22 PM
इन 6 हैल्थ प्रॉब्लम में भूलकर भी न बनाएं संबंध!

पंजाब केसरी(रिश्तेनाते): शादीशुदा जिंदगी में प्यार और विश्वास होना बहुत जरूरी है। वहीं मैरिड लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए सैक्स भी बहुत आवश्यक होता है लेकिन कुछ स्थितियों में सैक्स करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि किन सिचुएशन में संबंध नहीं बनाना चाहिए। 

1. इंफैक्शन के दौरान 
इंफैक्शन के दौरान ( टी.बी, चिकनपॉक्स) संबंध न बनाएं। इस दौरान संबंध बनाने से आपके पार्टनर को भी इस तरह की बीमारी हो सकती है। 

2. सर्जरी 
सर्जरी के तुंरत बाद सैक्स न करें। डॉक्टर की सलाह लेकर ही शारीरिक संबंध बनाएं। 

3. प्रैग्नेंसी
हर कपल के दिमाग में यह बात आती हैं कि प्रैग्नेंसी के दौरान संबंध बनाए या फिर नहीं। विशेषज्ञों के अनुसार प्रैग्नेंसी के छठे हफ्ते से लेकर बारहवें हफ्ते तक सैक्स नहीं करना चाहिए। इस दौरान गर्भपात होने के चांस अधिक होते हैं। 

5. हॉट प्रॉब्लम्स
अगर आपको या आपके पार्टनर को हॉट प्रॉब्लम है तो संबंध न बनाएं क्योंकि सैक्स के दौरान हॉट पर दबाव पड़ता है जिससे परेशानी और बढ़ सकती है।

6. मानसिक बीमारी
संबंध बनाने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी बहुत जरूरी है। एेसे में मानसिक बीमारी के चलते संबंध न बनाएं। 

Related News