28 APRSUNDAY2024 11:26:31 PM
Life Style

B'day Special: 62 साल की हुई बॉलीवुड 'दीवा' रेखा, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

  • Updated: 10 Oct, 2017 12:53 PM
B'day Special: 62 साल की हुई बॉलीवुड 'दीवा' रेखा, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

बॉलीवुड एक्ट्रैस रेखा ने अपने बिंदास अभिनय से दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है। उनके पिता जैमिनी गणेशन अभिनेता और मां पुष्पावली जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थीं। रेखा ने अपने करियर की शुरूआत बाल कलाकार के रुप में 1966 में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म “रंगुला रतनम” से की। अभिनेत्री के रूप में उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत कन्नड़ फिल्म “गोदाली सी.आई.डी 999” से की। लेकिन उनकी पहली हिंदी फिल्म अंजाना सफर थी। 
PunjabKesari
अाईए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातेंः-

1) 10 अक्टूबर 1954 काे चेन्नई में हुआ जन्म

2) इनकी खूबसूरती के अाज भी कायल हैं लाेग

3) आत्मविश्वास से बॉलीवुड में हासिल किया अलग मुकाम

4) बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल रही है निजी जिंदगी

5) शादीशुदा नहीं थे रेखा के माता-पिता 
PunjabKesari
6) 13 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने काे हुई मजबूर 

7) सुर्खियां बनते रहे हैं अफेयर्स के किस्से

8) सबसे चर्चित अफेयर अमिताभ बच्चन के साथ रहा

9) न पिता का प्यार मिला और न ही उसका जिसे उन्होंने चाहा

10) 3 महीने में ही टूट गई थी रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी 
PunjabKesari
11) पति ने रेखा के दुपट्टे से किया था सुसाइड

12) करीब 175 फिल्मों में किया अभिनय

13) फिल्म “उमराव जान” में उनकी एक्टिंग काे आज भी नहीं भूले लाेग

14) 2010 में पदमश्री सम्मान से नवाजा गया
PunjabKesari

Related News