घर को मॉर्डन लुक देने के लिए आजकल लोग क्रिएटिव डिजाइन्स वाले फर्नीचर खूब पसंद कर रहे हैं। खासकर लोगों में क्रिएटिव डिजाइन्स वाली टेबल का ट्रैंड खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में स्टाइलिश कॉकटेल टेबल (Cocktail Table) भी आपके घर के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। यह घर में स्पेस बचाने के साथ मॉर्डन लुक भी देगी।
क्या होती है Cocktail Table?
इंटीरियर डिजाइन के अनुसार, 1920 के दशक में कॉकटेल टेबल प्रचलन में आई। हालांकि कॉकटेल टेबल, कॉफी टेबल जितनी पुरानी नहीं है क्योंकि कॉफी टेबल 15वीं शताब्दी में आई थी।
कॉकटेल टेबलटॉप चौकोर या आयताकार होता है जबकि कॉफी टेबलटॉप गोल होता है। यह आपको 14 से लेकर 36 हजार रुपए में मिल जाएगी, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं कॉकटेल टेबल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स...