29 APRMONDAY2024 3:40:12 AM
Nari

अगर आपके फुटवियर भी हैं टाइट तो अपनाएं ये तरीके(Pics)

  • Updated: 25 Jul, 2016 05:49 PM
अगर आपके फुटवियर भी हैं टाइट तो अपनाएं ये तरीके(Pics)

फैशन की दुनिया में अगर ड्रैस के साथ मैचिंग जूते ना पहने हो तो ऐसा लगता है कि जैसे आपको नए जमाने की कोई समझ ही नही है। इसके बाद अगर फुटवियर ब्रैंडिड ना हो तो आपकी पर्सनैलिटी फिकी सी पड़ जाती हैं लेकिन आपका मूड तब और भी ज्यादा खराब हो जाता है। जब मंहगे फुटवियर खरीदे हो और वो आपको फिट ना आएं। 

 
कई बार आपको जूते या चप्पल बहुत पसंद होती है लेकिन सिर्फ एक नंबर कम होने के कारण आप उसे पहन नही पाते तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप बता रहें हैं जिससे आप अपने पसंदीदा जूते पहन सकते हैं। 
 
- पैरोें में पहले थोडी मोटी जुराबें पहन कर ऊपर से फुटवियर पहन लें और फिर हेयर ड्रायर से 1-2 मिनट के लिए इसे ड्रायर करें। इससे ये खुल जाएगें और पहनने आसान हो जाएगें।
 
- जूते को खुला करने के लिए थोड़ा पानी दो प्लास्टिक के बैग (लॉक वाले पॉलीथीन)लें। अब इन बैग में 1/2 तक पानी भर कर लॉक लगा कर जूतों के बीच अच्छे से सैट कर लें और इसको फ्रिज़र में कुछ घंटों के लिए किसी कपड़े में रख लें लपेट कर रख दें। इसके बाद इसे फुटवियर में से इनको निकाल दें। इससे यह खुले हो जाएगें। 

Related News