26 APRFRIDAY2024 9:24:00 PM
Nari

Wool का इस्तेमाल करके ऐसे सजाएं अपना घर

  • Updated: 25 Dec, 2017 01:31 PM
Wool का इस्तेमाल करके ऐसे सजाएं अपना घर

सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़े फैशन स्टेटमेंट का खास हिस्सा होते हैं क्योंकि यह सर्द हवाओं से हमारा बचाव रखते हैं। इसी तरह घर की सजावट भी मौसम के हिसाब से बदल जाती है। जहां गर्मा में घर को ठंड़ा रखने के लिए हम हल्के और कॉटन के पर्दों का इस्तेमाल करते हैं, वहीं सर्दियों में ऊन के डैकोरेशन का हिस्सा माना जाता है। ऊन सिर्फ ड्रैसिस में ही नहीं बल्कि घर में और भी बहुत से काम आ सकती है। इससे आप सजावट,ज्वैलरी,शोपीस के अलावा और भी बहुत कुछ बना सकते हैं। आइए देखें ऊन से बने क्राफ्ट। 


Wooden Spoon Puppet

PunjabKesari

प्लास्टिर के चम्मच पर आंख,मुंह ड्रा करके ऊन से इसके बाल बनाएं। आप पपेट पर ऊन की ड्रैसिस भी पहना सकते हैं। 


Wooly Monster 

PunjabKesari
बच्चे भी ऊन से अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। 
 

Wool Picture 

PunjabKesari
फ्रेम के किनारो पर ऊन लगाकर इसमें अपना फैमिली पिक्चर लगा सकते हैं। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News