अच्छी आदतों का महत्व : बच्चे की पहली पाठशाला उसका घर ही होता है। अपने घर में ही वह अपना अधिक से अधिक समय बिताता है। इस घर की दिनचर्या तथा उसके अभिभावकों की आदतें उसके बनने या बिगडऩे में काफी हद तक सहायक होती हैं। बच्चों को बेसिक टेबल मैनर्स भी सिखाएं। एेसे में इन टिप्स पर ध्यान दें।
1. खाने का ढंग
बच्चों को सिखाएं कि प्लेट में उतना ही खाना रखें जितनी वो खा सकें। खाना चबा कर और मुंह बंद करके खाने की सलाह दें। इसके अलावा पानी पीते समय आवाज न करें।
2. एक जगह पर बैठ कर खाएं
बच्चों को एक जगह पर बैठ कर खाने की आदत डालें। उन्हें अपने साथ डिनर टेबल पर बिठाएं।
3. बर्तन का इस्तेमाल
बच्चों को जानकारी दें कि किस बर्तन में क्या खाना है। जैसे सूप के लिए बड़े चम्मच और डिजर्ट के लिए छोटे चम्मच या फिर दाल के लिए कटोरी का इस्तेमाल करें।
4. खाने के बाद
बच्चों को सिखाएं की खाने के बाद अपनी प्लेट को खुद उठा कर सिंक में रखें और मुंह को साफ करें।
5. तारीफ
उन्हें समझाएं की खाना पसंद अाने पर बनाने वाले की तारीफ करनी चाहिए।