धनिए से बने फेस पैक : वैसे तो हरे धनिया का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन इससे बने फेस पैक से चेहरे की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे की एक्ने, पिपंल्स और झुर्रियां जैसी परेशानियों को दूर करते है। आइए जानते है धनिए से बने फेस पैक जिससे आप चेहरे की कई प्रॉब्लम को दूर कर सकते है।
1. धनिया और टमाटर
धनिया पत्तों को धो कर अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें टमाटर का रस, नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में आपका चेहरा निखर जाएगा।
2. धनिया और एग व्हाइट
इसके पत्तों को पीस कर इसमें एग व्हाइट और ओट्स पाउडर डालकर इसे स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो बार इसे करने से आपके ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स पोर्स निकल जाएंगे।
3. धनिया और दही
1/2 कटोरी में पीसी धनिया, दही और एलोवेरा जेल को मिक्स करें। इसके बाद इसमें 1 टीस्पून काओलोनाइट क्ले, रोजवॉटर या कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाए। इसे हफ्ते में दो बार लगाने से आपके चेहरे पर नेचुरल निखार आएगा।
फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP