28 APRSUNDAY2024 8:57:14 AM
Nari

हैंगिंग प्लांट से बढ़ाएं घर की खूबसूरती

  • Updated: 22 Apr, 2018 05:56 PM
हैंगिंग प्लांट से बढ़ाएं घर की खूबसूरती

अधिकतर लोग अपने घर में हरियाली पसंद करते हैं, जिसके लिए वह घर में छोटा-सा गार्डन भी बनाते है। घर की बालकनी को हरा-भरा लुक देने के लिए छोटे-छोटे प्लांट लगाते हैं। 

 

वहीं कुछ लोग बालकनी या गार्डन में हर्ब्स या फ्लॉवर्स लगाने के लिए प्लांट हैंगर का इस्तेमाल करते है। इनसे गार्डन खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखेगा। अगर आप भी अपनी बालकनी को प्लांट हैंगर के साथ खूबसूरत लुक देना चाहते है तो मैक्रेम प्लांट हैंगर का इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

इसके आप खूद अपने आप भी बना सकते है। इसको बनाने के लिए फ्लॉवर पॉट को मैक्रेम से बने हैंगर में डालें और अलग-अलग पौधे या फ्लॉवर डालकर बालकनी में हैंगिंग की तरह लटकाएं। 

PunjabKesari

आप चाहे तो मैक्रेम हैंगर के बजाएं मार्कीट में मिलने वाले इस तरह हैंगर भी इस्तेमाल कर सकते है। 

PunjabKesari

मैक्रेम हैंगर बनाकर उसमें कांच के बाउल रखें और हर्ब्स उगाए।

PunjabKesari

आप लकड़ी के पॉट बनाकर उन्हें रस्सी के साथ हैंगिंग बना लें। फिर इसमें फ्लॉवर लगाए। 

PunjabKesari

Related News