26 APRFRIDAY2024 11:59:16 PM
Nari

डिस्पोजेबल डायपर का कर रहे हैं इस्तेमाल तो ध्यान में रखें ये बातें

  • Updated: 10 Mar, 2017 05:25 PM
डिस्पोजेबल डायपर का कर रहे हैं इस्तेमाल तो ध्यान में रखें ये बातें

पेरेंटिंगः अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चे बार-बार बिस्तर गीला कर देते हैं। बिस्तर गीला ना हो इसके लिए कई मां-बाप डिस्पोजेबल डायपर का भी इस्तेमाल करते हैं। डिस्पोजेबल डायपर बच्चे के गीलेपन को अच्छी तरह सोख लेता है, जिससे कि बच्चे को गीलेपन का अहसास नहीं होता। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए डिस्पोजेबल डायपर का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें।

 

1. पाऊडर ना लगाएं

डायपर एरिया के पास पाऊडर का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि, यह यूरिन के एब्सॉर्ब लेयर को बंद कर देता है, जिससे कि डायपर यूरिन को सोख नहीं पाता है। फिर बाद में  रैशेस की समस्या पैदा होने लगती है।   

2. कॉटन से करें साफ

जब डायपर गंदा हो जाए तब इसे निकालने के बाद बच्चे को 10 या 15 मिनट के लिए ऐसी रहने दें। उसके बाद कॉटन के कपड़े या फिर रूई और पानी की मदद से नमी वाले भाग को अच्छे से साफ करें।

3. सफेद रंग का डायपर

सफेद और हल्के रंग का ही डायपर इस्तेमाल करें क्योंकि रंगीन डायपर बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

4. डायपर ढीला बांधे

डायपर को ढीला करके बांधें ताकि बाद में बच्चे के शरीर पर निशान ना बनें। इसके अलावा डायपर बदलते समय अपना एक हाथ बच्चे के पेट पर रखें।

Related News