25 APRTHURSDAY2024 8:22:09 AM
Nari

गाय का घी रात को इस तरह करें इस्तेमाल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Nov, 2016 05:42 PM
गाय का घी रात को इस तरह करें इस्तेमाल

गाय के घी का सेवन : गाय को हिंदू धर्म में बहुत सम्मान दिया गया है। इसकी पूजा की जाती है और गाय का दूध सेहत के लिए अमृत के समान माना गया है। सेहत से जुड़ी बहुत सी परेशानियां गाय के दूध और घी से दूर हो जाती हैं। आइए जानिए गाय के घी फायदों के बारे में...  बच्चे को घी खिलाने से दिमाग होगा तेज


 खर्राटे गायब
रात को सोने से पहले हल्का गुनगुना करके एक-एक बूंद नाक में डाल कर सोमे से खर्राटों की परेशानी दूर हो जाएगी। 

अच्छी नींद
रात को नींद नहीं आती तो रात को नाक में घी डालकर सोएं,नींद अच्छी आएगी और सारा दिन फ्रैश रहेगें।  बच्चे का वजन है कम तो उसे खिलाएं ये हैल्दी फैटी फूड्स

यादाशत बढाएं
 गाय के घी को नाक में डालने से यादाशत अच्छी होती है और बच्चों के लिए यह बहुत फायदेमंद है। 

तनाव दूर
किसी भी तरह के मानसिक तनाव से दूर हैं तो गाय का शुद्ध घी रात को रोजाना नाक में डालकर सोएं। इससे तनाव दूर हो जाएगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा।  ये 5 सुपर फूड अापके बच्चे काे बनाएंगे Smart और Intelligent

 पुराने जुखाम से राहत
लंबे समय से जुखाम से परेशान हैं और दवाइयों से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा तो रात को रोजाना गाय का घी डालकर सोएं। इसके लगातार इस्तेमाल से जुखाम से राहत पाई जा सकती है। 

Related News