26 APRFRIDAY2024 1:23:51 PM
Nari

1 नहीं 6 तरीकों से करें मैनीक्योर

  • Updated: 22 Mar, 2017 06:11 PM
1 नहीं 6 तरीकों से करें मैनीक्योर

ब्यूटीः हाथोें की साफ-सफाई के लिए मैनीक्योर करवाना बेहतर माना जाता है। इससे हाथों की डैड स्किन निकल जाती है और हाथ नर्म और मुलायम हो जाती है। हम यह तो जानते हैं कि मैनिक्योर करने के बहुत से स्टैप होते हैं लेकिन शायद हम में से बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि मैनीक्योर भी बहुत तरह के होते हैं। आप अपनी पसंद और आराम के हिसाब से बैस्ट मैनीक्योर करवा सकते हैं। 

1. बेसिक मैनीक्योर
इस तरह के मैनीक्योर को आप घर पर भी कर सकते हैं। सबसे पहले हाथों को गुनगुने पानी में 10-15 मिनटके लिए डुबो कर रखें।इसके बाद क्यूटिकल्स को साफ करके क्रीम लगा कर मसाज करें। आप चाहें तो नेलपेंट भी लगा सकती हैं। 

2. जैल मैनीक्योर
इस मैनीक्योर में नाखूनों को ग्लॉसी लुक दी जाती है। यह कई महीनों तक खराब नहीं होता। इसे एक्सपर्ट से ही करवाएं। 

3. पैराफिन मैनीक्योर
हाथोें की फटी हुई त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए पैराफिन मैनीक्योर बैस्ट है। इससे हाथ नर्म और मुलायम हो जाते हैं। पैराफिन मैनीक्योर को रोजाना करवाने की जरूरत नहीं होती। महीने में 1 बार इसे करवाने से हाथ मुलायम हो जाते हैं। 

4. फ्रैंच मैनीक्योर
फ्रैंच मैनीक्योर में नाखूनों को स्टाइलिश लुक दी जाती है। इसमें नाखूनों को न्यूड नेल पॉलिश लगा कर उस पर नेल आर्ट की जाती है। 

5. अमरिकन मैनीक्योर
इस टाइप के मैनीक्योर में हाथों को नैचुरल खूबसूरती दी जाती है। इसमें नाखूनों को राउड शेप दी जाती है।

Related News