20 DECSATURDAY2025 12:01:30 PM
travelling

चलो एक दिन के लिए कार छोड़ देते हैं... देश के सबसे स्वच्छ शहर में मनाया गया No Car Day

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Sep, 2023 04:53 PM
चलो एक दिन के लिए कार छोड़ देते हैं... देश के सबसे स्वच्छ शहर में मनाया गया No Car Day

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को विश्व कार-मुक्त दिवस मनाया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से लेकर महापौर और पुलिस-प्रशासन के कई सरकारी अधिकारियों ने कार का प्रयोग नहीं किया। वे छोटे वाहनों या लोक परिवहन साधनों से कार्यस्थल पहुंचे।


इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से अपील की थी कि वे शुक्रवार को विश्व कार-मुक्त दिवस मनाएं। विश्व कार-मुक्त दिवस पर खुद भार्गव बिजली से चलने वाला स्कूटर चलाते नजर आए और बाद में उन्होंने लोक परिवहन बस की सवारी की। शहर के प्रथम नागरिक ने संवाददाताओं से कहा- ‘‘हमने पर्यावरण की रक्षा और शहर की सड़कों पर यातायात का भारी दबाव कम करने के लिए आम से लेकर खास लोगों से अपील की थी कि वे विश्व कार मुक्त दिवस मनाएं।''

PunjabKesari
बढ़ते शहरीकरण के मद्देनजर वक्त की मांग है कि स्थानीय नागरिक लोक परिवहन साधनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। विश्व कार-मुक्त दिवस मनाने की महापौर की अपील का असर यह हुआ कि कलेक्टर इलैया राजा टी ने भी अपने निवास से कलेक्टर कार्यालय तक का सफर सिटी बस से पूरा किया।

PunjabKesari
 इंदौर के कई नामी स्कूलों के शिक्षकों ने भी आज कार का इस्तेमाल करने का फैसला लिया। शिक्षकों का कहना है कि  उनका काम बच्चों को शिक्षा देना है। ऐसे में अगर हम बच्चों के लिए एक उदाहरण पेश करते हैं तो उससे बच्चे सीख लेते हैं। यूनिवर्सिटी ने अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी थी।

PunjabKesari
लोगों का कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए अगर एक दिन कार न चलाएं तो ये अच्छी शुरूआत हो सकती है। बता दें कि इंदौर लगातार छह साल से देश में सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब हासिल कर रहा है। इस शहर की स्वच्छता का अपना अलग मॉडल है, जिसे अपनाकर ये शहर इस शिखर पर बना हुआ है। यहां रहने वाली 40 लाख से ज्यादा की आबादी रोजाना करीब 1,200 टन सूखा और 700 टन गीला कचरा डिस्चार्ज करती है। इससे सीएनजी गैस बनाई जाती है, जिससे नगर निगम की सिटी बसें दौड़ती हैं।

Related News