03 NOVSUNDAY2024 1:07:58 AM
Nari

Independence Day पर घर को सजाने के ये तरीके आपको भी आएंगे पसंद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Aug, 2022 05:04 PM
Independence Day पर घर को सजाने के ये तरीके आपको भी आएंगे पसंद

त्यौहार शादी, पार्टी या बर्थडे पर हम अपने घर को बहुत अच्छे से डैकोरेट करते हैं। इस सब के अलावा एक दिन ऐसा भी आता है जिसे सारा देश बड़े ही धूमधाम से मनाता है। हम बात कर रहे हैं स्वतंत्रता दिवस की, जिस दिन लोग ना सिर्फ तिरंगे रंगे के कपड़े पहनते हैं बल्कि घर व ऑफिस डेस्क को भी इस खास रंग से सजाते हैं। अगर आप भी  15 अगस्त को बच्चों को कुछ खास फील करवाना चाहते हैं तो घर को डेकोरेट करना ना भूलें।  चलिए आज आपको बताते हैं कि ट्राईकलर (Tricolor) यानि नारंगी, सफेद और हरे रंग को थीम बनाकर घर की सजावट कैसे की जा सकती है। 

PunjabKesari

तिरंगे झंडे के रूप में फूलों की सजावट करना बेहद ही आसान और यूनिक आइडिया है। फूलों की मदद से की गई सजावट देखने में बेहद ही सुंदर लगेगी।

PunjabKesari
आप अपने कमरे को Independence Day के लिए परफेक्ट लुक देना चाहते हैं तो इस तरह के पर्दे लगा सकते हैं। 

PunjabKesari
आप फर्नीचर, पिल्लो कवर आदि में इन रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari
दीवारों को फ्लैग लुक देने के लिए आप ट्राई कलर के फ्रेम या पेटिंग्स का यूज भी कर सकते हैं,

PunjabKesari
बटरफ्लाई या पतंगों को छोटे छोटे तिरंगे के बुकमार्क बनाकर वॉल डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari
घर में तिंरगे से मैच करते रंगों की रंगोली भी बना सकते हैं जिसके डिजाइन्स आप यहां से ले सकती हैं।
 

Related News