आपने कभी सोचा है कि एक मामूली से टीपॉट की कीमत आपके होश उड़ा सकती है। रसोई में इस्तेमाल होने वाले इस टीपॉट की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। लेकिन गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई इस टीपॉट की कीमत आपके होश उड़ा सकती है। यह टीपॉट 1000-2000 की नहीं बल्कि 24 करोड़ की है। अब आपके दिमाग में सवाल आया होगा कि इसमें 24 करोड़ वाला क्या है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी इसकी इतनी कीमत क्यों है....
स्पेशल तरीके से तैयार किया गया है टी पॉट
यह टीपॉट ब्रिटिश एन सेठिया फाउंडेशन और लंदन के न्यूबी टीज द्वारा संयुक्त रुप से तैयार की गई है। यह टी पॉट 18 कैरेट सोने से बनी है और इसके चारों और सिर्फ हीरे जड़े हुए हैं। इसके बीच में 6.67 कैरेट का माणिक जुड़ा हुआ है। वहीं इस चायदानी को बनाने के लिए 1658 हीरे, 386 असली थाई और बर्मी माणिक इस्तेमाल किया गया है। बिल्कुल अलग तरीके से तैयार किए गए इस टीपॉट का नाम 'द इगोइस्ट'(The Egoist) रखा गया है। गिनीज रिकॉर्ड्स के अनुसार, इसकी कीमत 3 मिलियन डॉलर और भारतीय करेंसी के अनुसार, 24 करोड़ है। इसलिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे दुनिया के सबसे अलग और महंगे टीपॉट के रुप में मान्यता दी है।
इस ज्वेलर ने बनाया है खूबसूरत टीपॉट
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें तो यह टीपॉट इटेलियन ज्वेलर फुल्वियो स्कैविया ने तैयार किया है। इसके ऊपर लगा हुआ हैंडल हाथी के दांत से बना है। वहीं बर्तन की बॉडी बनाने में 18k पीले सोने की नींव और सोने की परत वाली असली चांदी लगी है। सोने में 1658 हीरे और 386 प्रामणिक थाई और बर्मी रुबी जड़ी हुई है।
यूजर्स ने दिखाई प्रतिक्रिया
गिनीड वर्ल्ड रिकॉर्डस ने इस टीपॉर्ट की 9 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। शेयर करने के बाद इस टीपॉट को कई सारे लोग देख चुके हैं और अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'मैं इसे चुरा रहा हूं, एक टी पॉट मुझसे ज्यादा अमीर और मूल्यवान कैसे हो सकता है, एन सेठिया फाउंडेशन को मुझे गोद लेने की जरुरत है।'
अन्य ने कहा कि - 'सिर्फ चाय बनाने के लिए, हालांकि यह एक शानदार चाय होगी।'
एक ने कहा कि - 'अगर कोई चाय के बर्तन में या कुलधार मिट्टी के कप में पी रहा है तो चाय में क्या अंतर होगा। चाय तो चाय ही रहेगी।'