06 DECSATURDAY2025 3:00:38 AM
Nari

"तुम रक्षक काहू को डरना...." इस खास पोस्टर से महिलाओं ने Operation Sindoor को लेकर पीएम का किया धन्यवाद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 May, 2025 12:23 PM

नारी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार की सुबह गांधीनगर में एक रोड शो किया और इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई के तहत शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह मोदी की अपने गृह राज्य की पहली यात्रा है। ऐसे में लोगों ने उनका शुक्रिया अदा करने के लिए बेहद ही शानदार तरीका निकाला। 

PunjabKesari
 गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का यह चौथा रोड शो है। रोड शो का आयोजन गांधीनगर स्थित राजभवन से महात्मा मंदिर तक किया गया। इस दौरान रास्ते में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और उन्होंने तिरंगा लहराया। इस बीच हाथ में पोस्टर लिए खड़ी कुछ महिलाओं ने सबका ध्यान अपनी ओर खीचं लिया।

PunjabKesari

वायरल हो रही तस्वीर में एक महिला ने जो पोस्ट पकड़ा है उस पर लिखा था-  "सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना" इय चौपाई का अर्थ है कि जो भी तुम्हारी शरण में आता है, उसे सभी सुख प्राप्त होते हैं और तुम रक्षक हो तो फिर किसी से डरने की कोई बात नहीं है। इसके साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई थी। इस पोस्टर के बहाने उन्होंने यह बता दिया कि देश को पीएम मोदी पर भरोसा है। फिलहाल यह पोस्टर चर्चा में बना हुआ है।


 

Related News