09 NOVSATURDAY2024 3:40:35 PM
Nari

Friendship Day पर अपने दोस्तों को भेजें ये शानदार शायरियां और मैसेज

  • Edited By neetu,
  • Updated: 01 Aug, 2021 12:37 PM
Friendship Day पर अपने दोस्तों को भेजें ये शानदार शायरियां और मैसेज

कहते हैं भगवान जन्म के बाद इंसान को कई सारे रिश्ते देता है। मगर दोस्ती का रिश्ता व्यक्ति खुद बनाता है। इसलिए दुनिया में दोस्ती का रिश्ता बेहद ही अनमोल माना जाता है। जिंदगी में एक सच्चा दोस्त होने से किसी भी मुश्किल का सामना आसानी से किया जा सकता है। ऐसे में दुनियाभर में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानि दोस्तों का दिन मनाया जा रहा है। इस बार यह खास दिन 1 अगस्त यानि आज मनाया जा रहा है। ऐसे मे अगर आप अपने दोस्तों से कहीं दूर है तो उन्हें शायरी या कोई खास मैसेज भेज कर विश कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको इस खास मौके पर कुछ खास शायरी व मैसेज बताते हैं...


1. मुझे नहीं पता कि
मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं
या नहीं लेकिन मुझे पूरा यकीन है
कि जिनके साथ मेरी दोस्ती है...
 वे बहुत बेहतरीन हैं...

 

2. दोस्तों की दोस्ती में
कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए
कोई स्कूल नहीं होता है।

PunjabKesari

3. एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

 

4. दिल का रिश्ता है,
इसका कोई मुकाम नहीं होता
किस्मतवालों को मिलते हैं सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त के आगे कोई जहां नहीं होता।

 

5. भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाते हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर
अपनी गलती सुधारते हैं।

PunjabKesari

6. आकाश पर निगाहें हो तेरी
मंजिलें कदम चूने तेरी
आज दिन है 'दोस्ती' का
तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी।

 

7. रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

PunjabKesari

8. आसमान हमसे नाराज है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं वे सब क्योंकि
चांद से बेहतर दोस्त जो मेरे पास है।

Related News