23 DECMONDAY2024 6:20:17 AM
Nari

क्यों घर से निकलने के लिए किया गया था रश्मि को मजबूर?

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 13 Feb, 2020 05:27 PM
क्यों घर से निकलने के लिए किया गया था रश्मि को मजबूर?

सीरियल 'उतरन' में तपस्या का रोल प्ले कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों बिग बॉस 13 में 'चायपत्ती चोर के नाम से मशहूर है। बिग बॉस के घर में आते ही रश्मि के निजी जिंदगी पर न जाने कितने सवाल उठाए गए है। मानों उनकी पर्सनल लाइफ दोबारा टीवी पर टेलीकास्ट हो गई हो। अब उनका नाम अरहान से जोड़ा जाए या फिर उनके एक्स हस्बैंड नंदिश संधू से, दोनों में ही रश्मि का नाम खराब होता है। रश्मि हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी के कई पहलू छुपा कर रखती है। लेकिन आज हम आपके लिए रश्मि की लाइफ से जुड़े हुए कई किस्सों से साझा करवाएंगे। 

PunjabKesari


4 साल में ही टूट गई थी शादी 
रश्मि देसाई ने साल 2012 में अभिनेता नंदीश संधू के साथ शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। सीरियल उतरन में ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। यही नहीं रश्मि और नंदीश नच बलिए में भी नजर आए थे लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों में अनबन रहने लगी। 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया। 

शादी टूटने के पीछे थे कई कारण 
रश्मि के मुताबिक नंदीश की बहुत सारी सहेलियां थी। नंदिश उन्हें बिलकुल टाइम नहीं देते थे। रश्मि ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- 'तलाक की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए, इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया है ।'

PunjabKesari

घर से निकलने के लिए किया था मजबूर 
रश्मि ने यह भी कहा था कि 'जो भी बातें सामने आईं वो सिर्फ नंदिश के पक्ष में ही थीं । मैंने काफी समय तक खुद को रोककर रखा । मुझे लगता था कि मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है । लेकिन अब मैं बोलना चाहती हूं । मैंने कभी अपने मन से घर छोड़ने की कोशिश नहीं की । मुझे हमेशा घर से निकाला जाता था।'

रिश्ता टूटने के बाद भी की नंदिश के लिए कामना 
'अगर वो इस रिश्ते को अपना 100 फीसदी देता तो कुछ भी खराब ना होता । मुझे कभी उसकी किसी फीमेल दोस्त से दिक्कत नहीं हुई । मैंने कभी उस पर शक नहीं किया । मैं अपने काम और ट्रैवल में ही बहुत व्यस्त रहती थी । मुझे नहीं पता कि वो किसी को डेट कर रहा है या नहीं । वो कर भी रहा है तो एंज्वॉय करे । मैं उसके अच्छे भविष्य की कामना करती हूं ।'

PunjabKesari

बिल्कुल भी खुश नहीं थी रश्मि 
'मुझे इस रिश्ते में बहुत प्रताड़ना मिली । मैं उसके साथ 3 साल से ज्यादा नहीं रही। मैं चाहूं तो उसके बारे में बहुत कुछ बता सकती हूं। लेकिन जो मुझे समझ सकते हैं वो समझ जाएंगे । मैं इस रिश्ते में बिल्कुल खुश नहीं थी । मेरे घरवाले भी परेशान थे । लेकिन उन्होंने मेरे फैसले में मेरा साथ दिया ।'

दूसरी बार भी मिला प्यार में धोका 
जैसे की आप सब जानते है कि बिग बॉस में ही उन्हें अरहान के बारें में पता चला था। अब देखते है कि उनका दिल क्या दोबारा टूटेगा या इस बार उन्हें सच्चा हमसफ़र मिलेगा। 

PunjabKesari

Related News