नारी डेस्क: दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अदाकाराओं में से एक हैं, जिनका नाम आज भी छोटे पर्दे पर छाया हुआ है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह टीवी शोज में नहीं दिखाई दे रही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रही है। खासकर, उनके शादी और तलाक की खबरें हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
दीपिका कक्कड़ ने 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी। यह उनकी दूसरी शादी थी, और इससे पहले उनका एक और वैवाहिक जीवन था, जो सिर्फ चार साल में खत्म हो गया। दीपिका का पहला पति रौनक सैमसन था, जिससे उनका तलाक 2015 में हो गया था।
दीपिका और रौनक की लव स्टोरी
टीवी की दुनिया में आने से पहले दीपिका कक्कड़ एक एयर होस्टेस थीं और रौनक सैमसन एक पायलट थे। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत उनके प्रोफेशनल करियर से हुई। दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2011 में शादी कर ली। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और 2015 में उनका तलाक हो गया।

दीपिका का तलाक क्यों हुआ?
दीपिका और रौनक के तलाक का कारण कंपैटिबिलिटी इश्यू बताया गया। दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद जब वह "ससुराल सिमर का" शो में काम कर रही थी, तो उनके और शोएब इब्राहिम के बीच अफेयर की अफवाहें उड़ने लगी थी, लेकिन उन्होंने इसे खारिज किया था।

दीपिका कक्कड़ ने एक बार अपने तलाक के बारे में कहा था, "यह जरूरी नहीं कि हर लव मैरिज सक्सेसफुल हो। इसमें कई बार कंपैटिबिलिटी जैसी समस्याएं आ सकती हैं। किसी भी रिश्ते को तोड़ना बहुत कठिन और दर्दनाक होता है। मेरे साथ भी यही हुआ। इस मुश्किल समय में मेरे माता-पिता ने मेरा साथ दिया, और शोएब ने मुझे इस कठिन घड़ी से बाहर निकलने में मदद की। हम उस वक्त डेटिंग नहीं कर रहे थे।"
दीपिका के बाद रौनक का क्या हुआ?
आज दीपिका कक्कड़ अपनी दूसरी शादी शोएब इब्राहिम के साथ बहुत खुशहाल जीवन जी रही हैं। 2018 में दोनों ने शादी की और एक बेटे के माता-पिता भी बने। लेकिन रौनक सैमसन के बारे में कोई नई जानकारी नहीं है। यह नहीं पता कि रौनक ने दूसरी शादी की है या नहीं। हालांकि, रौनक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और वह अपनी सोलो पिक्चर और वीडियोज अक्सर शेयर करते रहते हैं।
रौनक सैमसन की सोशल मीडिया एक्टिविटी
रौनक सैमसन का इंस्टाग्राम अकाउंट भी दर्शाता है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देते। वह अपनी लाइफ से जुड़े छोटे-छोटे पल सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, और यह भी देखा जाता है कि वह अकेले ही अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते हैं।