24 APRWEDNESDAY2024 7:08:27 AM
Nari

कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं तो नाखूनों पर नजर आएंगे ऐसे लक्षण

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 May, 2021 11:44 AM
कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं तो नाखूनों पर नजर आएंगे ऐसे लक्षण

नाखून सिर्फ हाथों-पैरों की खूबसूरती नहीं बढ़ाते बल्कि सेहत के लिए अलार्म का काम भी करते हैं। डायबिटीज, थायरॉइड, आयरन की कमी, फेफड़ों, स्किन प्रॉब्लम्स के साथ नाखूनों कोरोना होने का संकेत भी देते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर नाखून पर अजीब से लक्षण दिखाई दे तो समझ लें कि आप कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कोरोना और नाखूनों में क्या कनैक्शन है?

नाखूनों पर लाइन दिखना

जबकि कोरोना से रिकवरी के बाद नाखूनों पर बैंड के आकार में लाल रंग की एक लाइन उभर आती है, जिसे 'रेड हॉप मून साइन' कहा जाता है। ये लकीरें 6 महीनें में खुद ब खुद गायब हो जाती हैं। हालांकि इससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं होती और वो दोबारा बढ़ना शुरु हो जाते हैं। फिलहाल इसकी वजह पता नहीं लगाई जा सकी लेकिन इसे कमजोरी का लक्षण माना जा रहा है।

PunjabKesari

गंभीर मामलों में अलग है लक्षण

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण गंभीर है तो उनमें नाखूनों का रंग व शेप भी बदल सकता है।

क्या नाखूनों से फैल सकता है कोरोना?

शोध के मुताबिक, लंबे नाखूनों पर कोरोना चिपक जाता है, जो सैनिटाइजर या हाथ धोने के बाद भी नहीं निकलता। ऐसे में खाना खाते वक्त यह मुंह के जरिए फेफड़ों तक पहुंच जाता है। वहीं, अगर किसी को नाखूनों चबाने की आदत हो तो यह आसानी से शरीर में प्रवेश कर जाता है।

PunjabKesari

महिलाओं को अधिक खतरा

मेडिक्योर या पेडीक्योर करवाते समय क्यूटिकल स्किन निकल जाती है। ऐसे में कोरोनावायरस शरीर में आसानी से प्रवेश कर जाता है। इसके अलावा आर्टिफिशियल नेल्स या नेल पॉलिश में भी वायरस आसानी से चिपककर नुकसान पहुंचा सकता है।

फैलने से कैसे रोकें कोरोना वायरस?

. हाथ धोते या सैनिटाइजर करके समय नाखूनों के अंदर की त्वचा भी साफ करें। साथ ही समय-समय पर नाखून काटते रहें।
. 2 या 3 दिन में नेल पॉलिश बदलें और मॉइस्चराइजर लगाते रहें।
. दिन में कम से कम एक बार गर्म पानी से नाखूनों को डुबोएं। इससे गंदगी और कीटाणु आसानी से निकल जाएंगे।

PunjabKesari

Related News