22 DECSUNDAY2024 4:27:10 PM
Nari

अगले कुछ दिनों में दिल्ली से हट सकता है वीकेंड कर्फ्यू, केजरीवाल ने दिए संकेत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Jan, 2022 12:52 PM
अगले कुछ दिनों में दिल्ली से हट सकता है वीकेंड कर्फ्यू, केजरीवाल ने दिए संकेत

दिल्ली वालों को पाबंदियां से कुछ राहत मिल सकती है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि- उनकी सरकार नहीं चाहती कि लोगों की आजीविका प्रभावित हो, इसलिए जल्द से जल्द कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। सीएम ने कहा- लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर पाबंदियां लगाई गई हैं।

PunjabKesari

केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि- “कोविड से सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली वालों को हुआ है। हम नहीं चाहते कि आपकी आजीविका पर असर पड़े लेकिन आपका स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें पाबंदियां लगानी पड़ीं।” दिल्ली सरकार ने कोविड की स्थिति में सुधार के मद्देनजर हाल में सप्ताहांत कर्फ्यू और दुकानें खोलने की सम-विषम योजना को हटाने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था।

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा- पिछले हफ्ते कुछ व्यापारी आए थे और उन्होंने कहा कि उन्हें सम-विषम योजना और सप्ताहांत कर्फ्यू के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उपराज्यपाल कुछ प्रस्तावों पर सहमत हुए और कुछ पर सहमत नहीं हुए। हम इन प्रतिबंधों को जल्द से जल्द हटा देंगे 

PunjabKesari

Related News