22 DECSUNDAY2024 10:25:07 PM
Nari

गुरु पर्व पर पंजाबी लुक से बढ़ाएं अपनी शान, जूती के साथ मिलेगा  ट्रेडिशनल टच

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Nov, 2024 02:14 PM
गुरु पर्व पर पंजाबी लुक से बढ़ाएं अपनी शान, जूती के साथ मिलेगा  ट्रेडिशनल टच

नारी डेस्क: गुरु पर्व पर पंजाबी लुक में पारंपरिक पंजाबी जूती को शामिल करना आपके आउटफिट को पूरी तरह से निखार सकता है। पंजाबी जूती न सिर्फ देखने में खूबसूरत होती है, बल्कि यह आपके लुक को एक रॉयल और ट्रेडिशनल टच भी देती है। मार्कीट में आपको इसके कई डिज़ाइन्स मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने आउटफिट के अनुसार चुन सकते हैं।

PunjabKesari
फुलकारी एम्ब्रॉयडरी जूती

फुलकारी डिज़ाइन वाली पंजाबी जूती गुरु पर्व पर बेहतरीन विकल्प है। इसे आप सूट, पटियाला, या फिर अनारकली के साथ पहन सकते हैं। इसकी रंगीन कढ़ाई आपके साधारण से आउटफिट को भी आकर्षक बना देती है।
PunjabKesari

मूंगिया जूती

 ये जूतियां अधिकतर गोल्डन और सिल्वर टोन में होती हैं, जो कि फेस्टिव वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आपका आउटफिट भारी और शिमरी है तो मूंगिया जूती पहनने से आपके लुक में एक अलग ही चमक आएगी।
PunjabKesari

मोटिफ वर्क वाली जूती

मोटिफ और छोटे-छोटे मिरर वर्क वाली जूती, कुर्ता-पजामा या सलवार-कमीज के साथ पहनने के लिए बेस्ट है। यह कंफर्टेबल होती है और ट्रेडिशनल लुक देती है। इसे पहनकर आप लंबे समय तक आरामदायक महसूस करेंगे।
PunjabKesari

धागे और बीड्स वर्क वाली जूती

इस तरह की जूती में रंग-बिरंगे धागों और मोतियों का वर्क होता है। आप इसे हल्के रंग के आउटफिट के साथ पहनें ताकि आपकी जूती पर ध्यान केंद्रित रहे। 
PunjabKesari

कुंदन या पर्ल वर्क वाली जूती

यह जूतियां बेहद रॉयल लुक देती हैं और खासकर शादी या गुरु पर्व जैसे अवसरों पर पहनने के लिए उपयुक्त होती हैं। इन्हें आप हेवी लहंगे या पटियाला सलवार सूट के साथ मैच कर सकती हैं।
PunjabKesari

पंजाबी जूती को स्टाइल करने के टिप्स

-पनी जूती का रंग अपने आउटफिट के मुख्य रंगों से मिलाएं ताकि लुक संतुलित लगे।

-पंजाबी जूती, खासकर कढ़ाई वाली जूती, पटियाला सूट के साथ बेहद अच्छी लगती है और एक एथनिक टच देती है।

-अगर आप पंजाबी जूती पहन रही हैं, तो इसे हैवी झुमके, चूड़ियों और मांगटीका के साथ पहनें। यह लुक को ट्रेडिशनल बनाएगा।

-अगर आपने अनारकली सूट पहना है, तो जूती के साथ थोड़ा ग्लॉसी लुक देने वाले मेटैलिक या कुंदन वर्क वाली जूती चुनें।
  
इन सुझावों के साथ, आपकी पंजाबी जूती का हर स्टाइल गुरु पर्व के खास मौके पर एक ट्रेडिशनल, स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देगा।
 

Related News