25 APRTHURSDAY2024 9:10:09 AM
Nari

ज्यादा दिनों तक चलाना है वॉशिंग मशीन तो रखें इन बातों का ध्यान

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 28 Oct, 2021 03:33 PM
ज्यादा दिनों तक चलाना है वॉशिंग मशीन तो रखें इन बातों का ध्यान

किसी भी मशीन को लंबे समय तक चलाने के लिए उसकी देखभाल अत्यंत आवश्यक है। कपड़े धोने वाली मशीन से संबंधित कुछ सावधानियां ध्यान में रखना जरूरी है-

•मशीन को ऊंची-नीची जगह पर रखकर न चलाएं। इस तरह मशीन रखकर चलने पर हिलने-डुलने की वजह से उस पर ज्यादा जोर पड़ता है, जिससे वह समय से पहले ही खराब हो सकती है। इसलिए मशीन को हमेशा समतल जगह पर रखकर ही चलाएं।

PunjabKesari

• मशीन में कपड़े धोने के लिए घटिया डिटर्जैंट पाऊडर का प्रयोग न करें। क्योंकि सस्ता पाऊडर मशीन के अंदर चिपका रहता है और धीरे-धीरे मशीन खराब हो जाती है।

•अगर कपड़े धोने वाली मशीन प्लास्टिक की है तो उसे ऐसे स्थान पर न रखें जहां अधिक गर्मी या आंच लगती हो। इसके अलावा अगर बिजली की सप्लाई कम हो तो भूलकर भी मशीन न चलाएं। मोटर के खराब होने का खतरा रहता है।

PunjabKesari

•मशीन में बहुत ज्यादा कपड़े न डालें, क्योंकि मशीन में इतनी जगह अवश्य होनी चाहिए कि कपड़े आसानी से धुल सकें।

PunjabKesari

•कुछ कपड़े जैसे चादर, तौलिए, कंबल वगैरह भिगोने के बाद बेहद भारी हो जाते हैं। इसलिए इस तरह के कपड़ों को धोते समय मशीन में कम कपड़े डालें ताकि अगर वे भींगने के बाद भारी हो जाएं तो भी मशीन में आसानी से घूम सकें और अच्छी तरह से साफ हो सकें।

Related News