29 APRMONDAY2024 12:20:24 PM
Nari

पतले बालों को घना बनाने में बड़ा कारगार है यह सिरका

  • Updated: 25 Jan, 2017 03:31 PM
पतले बालों को घना बनाने में बड़ा कारगार है यह सिरका

सिरका के फायदे : ज्यादातर लड़कियां अपने बालों को लेकर परेशान रहती हैं। वह अपने बालों को घना और लंबा करने के लिए न जाने कितने शैंपू का इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी उन्हें कोई फर्क नजर नहीं आता। ऐसे में आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, बिल्कुल आज हम आपको सेब के सिरके से बनाएं हुए शैंपू के बारे में बताएंगे। इस शैंपू से पतले बालों की समस्या तो दूर होगी ही साथ-साथ बाल शाइनी और मजबूत भी बने रहेंगे।

 

जरूरी सामान

4 चम्मच सेब का सिरका
1 अंडा
2 चम्मच पानी
2 चम्मच एलोवेरा जेल

 

कैसे बनाएं

1. सबसे पहले एक कटोरी में अंडे को टोड़ लें।
2. उसके बाद इसमें सेब का सिरका, पानी और एलोवेरा जेल डालें।
3. इस सारे मिश्रण को अच्छी तरह आपस में मिलाकर शैंपू तैयार कर लें।
4. अब इस शैंपू से बालों को धो लें। 

 


जरूरी बात


शैंपू करने के बाद बालों में थोड़ी अंडे की स्मैल रहेगी। इसलिए इस शैंपू का इस्तेमाल करने के बाद आप कोई और खूशबू वाले शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा हफ्ते में 3 से 4 बार एक गिलास पानी में आधा चम्‍मच सेब का सिरका मिलाकर पीने से भी बालों के विकास में सुधार करने में मदद मिलती है। 

Related News