कुछ लोग साज-सजावट के तौर पर घर में लाफिंग बुद्धा रखते हैं। सजावट के तौर पर इस्तेमाल होने वाला इस लाफिंग बुद्धा को वास्तु के अनुसार, भी बहुत ही पवित्र माना जाता है। घर में इसे रखने से भाग्य, धन और समृद्धि में वृद्धि होती हैं। ऐसा माना जाता है कि घर में जहां पर यह रखा हो वहां हमेशा खुशियां आती हैं और धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है। लेकिन कुछ लोग घर में इसे रखने से पहले ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण नेगेटिव एनर्जी बढ़ने लगती है और दरिद्रता आती है। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार, इसे घर में कहां पर नहीं रखना चाहिए।
जमीन पर न रखें
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति बहुत ही पवित्र मानी जाती है। इसलिए इसे कभी भी जमीन के ऊपर नहीं रखना चाहिए। यहां पर मूर्ति रखने से व्यक्ति को अशुभ फल मिलता है। मूर्ति को हमेशा ऊंची जगह पर ही रखना चाहिए।
जूतों के पास
यह मूर्ति कभी भी जूते वाले रैक के पास भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसी जगह पर यह मूर्ति रखनी से नेगेटिविटी आती है और घर में दरिद्रता का वास होने लगता है।
बाथरुम या किचन
घर के बाथरुम या किचन में भी यह मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। इन जगहों पर इसे रखने से घर में कलह कलेश बढ़ता है।
बिजली उपकरणों के पास
यह मूर्ति बिजली के उपकरणों के पास भी बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए। बिजली उपकरणों से निकलने वाली ऊर्जा के कारण इस मूर्ति की नेगेटिविटी बढ़ा सकती है।
मुख्य द्वार पर रखें
इस मूर्ति को रखने की सही दिशा मुख्य द्वार के सामने मानी जाती है। इसके अलावा घर की पूर्व दिशा में इसे रखने से पॉजिटिविटी आती है।