23 DECMONDAY2024 12:23:34 PM
Nari

'तुम ऐश्वर्या को डिजर्व नहीं करते', आखिर क्यों अभिषेक बच्चन को यूजर ने सुना दी यह बात?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 Mar, 2021 10:15 AM
'तुम ऐश्वर्या को डिजर्व नहीं करते', आखिर क्यों अभिषेक बच्चन को यूजर ने सुना दी यह बात?

सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को फॉलो करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें कुछ यूजर ट्रोल करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे कितने ही स्टार्स हैं जिन्हें रोजाना ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है और उन्हीं मे से एक हैं अभिषेक बच्चन। अभिषेक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द बिग बुल' को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं।  वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। अब भई इस बात में तो कोई शक नहीं है कि अभिषेक को ट्रोलिंग का भी काफी सामना करना पड़ता है। लेकिन वह भी कभी चुप नहीं बैठते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

अभिषेक की पर्सनल लाइफ को लेकर यूजर ने कह दी यह बात

PunjabKesari

दरअसल हुआ यूं कि अभिषेक ने अपनी आने फिल्म  'द बिग बुल' के लिए एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किए लेकिन एक ऐसा कमेंट था जिस पर जवाब देने से अभिषेक भी खुद को नहीं रोक पाए।

यूजर ने लिखा- तुम ऐश्वर्या के लायक नहीं

PunjabKesari

एक्टर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा , 'आप किसी भी काम के लिए अच्छे नहीं हैं। आपके पास एक बहुत सुंदर पत्नी है और इसी बात की वजह से मैं आपसे जलता हूं। यहां तक कि आप तो उसे भी डिजर्व नहीं करते हैं।'

अभिषेक ने दिया करारा जवाब

PunjabKesari

यूजर के इस कमेंट पर अभिषेक भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा 'ओके।  तुम्हारी राय के लिए धन्यवाद। बस एक बात समझ नहीं आ रही कि तुम किसे लेकर ये बात कह रहे हो क्योंकि तुमने कई सारे लोगों को टैग कर दिया है। मैं जानता हूं कि इलियाना और निकिता शादीशुदा नहीं हैं। इसलिए केवल अजय, मैं और कूकी बचे। वहीं डिजनी के मैरिटल स्टेटस के बारे में मैं पता करके बताता हूं।'

अभिषेक का यह रिप्लाई सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट करके बताना न भूलें।

Related News