23 DECMONDAY2024 1:53:49 AM
Nari

ऑयली स्किन से मिलेगी राहत, चेहरे पर लगाएं ये 4 Face Packs

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 May, 2022 12:20 PM
ऑयली स्किन से मिलेगी राहत, चेहरे पर लगाएं ये 4 Face Packs

गर्मियों की धूल, मिट्टी और प्रदूषण चेहरे का निखार छीन लेते हैं। त्वचा बेजान,ऑयली और ड्राई होने लग जाती है। चेहरे का निखार भी धीरे-धीरे  जाने लगता है। ऑयली स्किन पर मुहांसे, ब्लैकहेडस जैसी समस्याएं होने लगती हैं। त्वचा सिबम प्रोडक्शन के कारण ऑयली दिखने लगती है। आपको कुछ ऐसे पेक्स बताते हैं जिनको आप ऑयली त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

PunjabKesari

अंडे और नींबू का फेसपैक करें इस्तेमाल 

आप ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अंडे और नींबू से बना फेसपैक ट्राई कर सकते हैं। अंडे का सफेद भाग आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को कसने का काम करता हैं। वहीं दूसरी ओर नींबू में पाए जाने वाले ब्लीचिंग और एंटीबैक्टिरियल गुण आपके चेहरे से ऑयल को सोख लेंगे।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले अंडा तोड़ लें और उसके सफेद भाग में नींबू  का रस मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. फिर  20-25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और चेहरे को सादे पानी से धो लें। 

मुल्तानी मिट्टी, शहद और दही का फेसपैक लगाएं 

मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे से अधिक ऑयल के स्तर को रोकने में मदद करेगी। इससे आपके चेहरे के पोर्स भी बंद हो जाएंगे। दही में पाए जाने वाले एंटीबैक्टिरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण त्वचा से तेल हटाने में मददगार होते हैं। शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चजर है जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करेगा। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें और पेस्ट को चिकना करने के लिए उसमें थोड़ा सा दही मिलाएं। 
. पेस्ट को मिक्स कर लें और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। 
. आप चेहरा 15 मिनट के बाद धो लें। 

सेब का सिरका करें इस्तेमाल 

आप सेब का सिरका चेहरे से ऑयल हटाने के लिए कर सकते हैं। यह एक तरह की प्राकृतिक टोनर होता है। इससे आपका चेहरा और भी  चमकदार बनता है। इससे चेहरे की फाइन लाइन्स और ऑयली त्वचा भी ठीक हो जाती है। आप इसका इस्तेमाल एक टॉनर की तरह कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. आप 2 चम्मच एपल साइड विनेगर लें और इसे पानी में घोल दें। 
. फिर कॉटन की मदद से आप इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। 
. 15  मिनट के बाद आप चेहरे को अच्छे से धो लें। 

हल्दी और बेसन का फेसपैक 

बेसन और हल्दी का इस्तेमाल करने से स्किन में ऑयल और टैनिंग दोनों चीजें खत्म होती हैं। इससे आपके चेहरे की ऑयलीनेस और मुंंहासों से राहत मिलेगी। चेहरे की सफाई के लिए भी यह पैक बहुत ही लाभकारी है। आप स्क्रब के रुप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे बनाएं फेसपैक 

. आप 2 चम्मच हल्दी लें और उसमें बेसन मिला दें। 
. पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें। 
. फिर अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं।  
. तय समय के बाद चेहरे को अच्छे से  धो लें। 


 

Related News