त्योहारों का सीजन चल रहा है। करवा चौथ के बाद अब दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान लोग एक-दूसरे के घर जाकर बधाई देते हैं। कई लोग दिवाली पार्टी का भी आयोजन करते हैं। पार्टी के लिए महिलाएं खासतौर पर तैयार होती है। इस दौरान वे अलग सी ड्रेस पहनना पसंद करती है। ऐसे में कई महिलाएं बैकलेस ड्रेस या ब्लाउज पहनना पसंद करती है। मगर अक्सर पीठ पर टैनिंग के कारण वे इसे पहन नहीं पाती है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए होममेड स्क्रब ट्राई कर सकती है। इससे आपकी पीठ पर जमी टैनिंग की काली परत दूर हो जाएगी। ऐसे में आपकी पीठ एकदम साफ, निखरी, मुलायम नजर आएगी।
शहद-केसर स्क्रब
शहद व केसर औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इससे तैयार पैक लगाने से डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा ग्लो करती है। इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच दूध में 4-5 केसर के धागे डुबोएं। अब अलग कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इसमें केसर मिश्रित दूध मिला दें। तैयार मिश्रण को हल्के से स्क्रब करते हुए पीठ पर लगाएं। इससे 5 मिनट तक मसाज करके थोड़ी देर तक लगा रहने दें। बाद में नहा लें।
बेसन -दही स्क्रब
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं खासतौर पर बेसन-दही लगाना पसंद करती है। मगर आप चाहे तो इससे पीठ की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। ये कोमलता से आपकी पीठ पर जमा गंदगी, डेड स्किन सेल्स साफ करके टैनिंग की समस्या दूर करेगा। इसके लिए एक कटोरी में 2-3 बड़े चम्मच बेसन, जरूरत अनुसार दही, चुटकीभर हल्दी और 1-2 पीसे हुए बादाम मिलाएं। तैयार पेस्ट से पीठ की 5-10 मिनट तक मसाज करें। इसे 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। बाद में नहालें।
चीनी, नींबू और केला स्क्रब
आप घर पर केला, नींबू व चीनी से स्क्रब बनाकर यूज कर सकती है। ये कोमलता से स्किन की सफाई करके इसे साफ व ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे। इससे टैनिंग से खराब हुई स्किन गहराई से पोषित होगी। इसके लिए 1 मैश्ड केला लें। उसमें 1-1 छोटा चम्मच चीनी और नींबू का रस मिलाएं। अब इससे पीठ की 5-10 मिनट तक स्क्रबिंग करें। बाद में नहा लें।
ओटमील-दूध स्क्रब
आप ओटमील से भी स्क्रब बना सकती है। इसके लिए एक 2 बड़े चम्मच ओटमील पाउडर में जरूरत अनुसार दूध मिलाएं। इसके बाद इससे हल्के हाथों से पीठ की स्क्रबिंग करें। 5-10 मिनट तक स्क्रबिंग करके नहा लें। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर आपकी त्वचा साफ, मुलायम व ग्लोइंग नजर आएगी।
आप इनमें किसी भी पैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती है।