23 DECMONDAY2024 7:32:36 AM
Nari

चेहरे पर इस्तेमाल करें घर का बना प्राइमर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 18 Feb, 2020 02:48 PM
चेहरे पर इस्तेमाल करें घर का बना प्राइमर

जो महिलाएं मेकअप करती हैं, उन्हें पता होगा फाउंडेशन से पहले चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके इस्तेमाल से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है, साथ ही चेहरे पर एक अलग शाइन दिखाई देती है। अगर आप चाहती हैं आपका मेकअप और भी परफेक्ट दिखे, तो घर पर बना प्राइमर इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर शाइन के साथ-साथ ऐलोवेरा होने की वजह से फेस को एक परफेक्ट लेयर मिलेगी। तो चलिए हम आपको बताएंगे घर पर प्राइमर बनाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदे...

चेहरे पर प्राइमर लगाने के फायदे

चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले प्राइमर को यूज किया जाता है। यह चेहरे पर मेकअप को काफी समय तक टिका रहने में मदद करता है। इसे लगाए बिना स्किन फटी-फटी दिखाई देने लगती है। यह चेहरे पर पाउडर या फाउंडेशन को सोखने देती है। इसके साथ ही मेकअप बिल्कुल बराबर लगा रहता है। इसके अलावा चेहरे पर दिखने वाली हल्की-फुल्की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी छुपाने में मदद मिलती है। 

1. प्राइमर बनाने की सामग्री

एलोवेरा जूस या जेल- 2 टेबलस्पून
सनस्क्रीन लोशन- 2 टेबलस्पून
फाउंडेशन पाउडर या लोशन- 1 टेबलस्पून

Image result for aloe vera pic,nari

प्राइमर बनाने की विधि

- सबसे पहले एक एयर टाइट कंटेनर लें।
- उसमें सनस्क्रीन लोशन, एलोवेरा जेल या जूस को डाल कर मिलाए। 
- अब उसमें फाउडेशन डालें और सभी चीजों को एक स्टिक की मदद से अच्छे से मिलाएं।
- जब स्मूद सा पेस्ट बन जाए तो इसका मतलब आपका प्राइमर बन कर तैयार है। 
- ऑयली स्किन होने पर आप इसमें थोड़ा सा विच हेजल मिक्स कर सकते है। 

2. प्राइमर बनाने की सामग्री

ग्लिसरीन- 1 टेबलस्पून
मॉइश्चराइजर- 1/2 टेबलस्पून
पानी- 3 टेबलस्पून
स्प्रे बॉटल- 1

Image result for girl holding primer pic,nari

प्राइमर बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में ग्लिसरीन और पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसमें मॉइश्चराइजर डालें।
- इसे स्किन या चम्मच से अच्छे से मिलाते हुए सॉल्यूशन तैयार कर लें।
- तैयार मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरें।
- इसे फ्रिज में रखकर 1 हफ्ते तक स्टोर कर सकते है। 

कैसे करें यूज?

- सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से फेसफॉश से धो लें।
- फिर चेहरे पर थोड़ा सा मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन लगाएं।
- अब प्राइमर को पूरे चेहरे पर छोटे-छोटे बिंदु के रूप पर लगाए। 
- इसके बाद हल्के हाथों या मेकअप स्पॉन्ज से इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह फैलाते हुए लगाए।
- जब स्किन प्राइमर को पूरी तरह सोख लें तो उसके ऊपर से अपना मेकअप करें।

Image result for primer using girl pic,nari

इसके साथ ही अपनी मनपसंद ड्रेस पहने और बस फिर आप किसी भी फंक्शन या पार्टी में जाने के लिए बिल्कुल तैयार है। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News