22 NOVFRIDAY2024 1:53:53 PM
Nari

जन्माष्टमी के खास दिन पर ऐसे सजाएं बाल गोपाल का झूला, यहां से लें Unique Ideas

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Sep, 2023 12:30 PM
जन्माष्टमी के खास दिन पर ऐसे सजाएं बाल गोपाल का झूला, यहां से लें Unique Ideas

आज और कल दो दिन जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कान्हा जी के इस खास पर्व पर कृष्ण भक्त अपने घर में बाल गोपाल की स्थापना करते हैं। बाल गोपाल का श्रृंगार करके उन्हें सजाते हैं। इस दिन कान्हा के श्रृंगार के साथ-साथ भक्त झूला भी सजाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस जन्माष्टमी लड्डू गोपाल जी का झूला सजाने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं।  

प्लास्टिक के फ्लावर और मोरपंख बनाकर आप झूले की सजावट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

झूले पर पेंट करके आप इस तरह के छोटे-छोटे स्टोन लगाकर भी यूनिक डेकोर लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह झूले पर पत्ता बनाकर उसमें रंग-बिरंगे मोतियों से बना स्टोन सजाकर झूले को अलग तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

एक साइड फूल गोट्टापट्टी और मोरपंख लगाकर आप झूला सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह बीच में छोटा सा झूला और बीच में गुलाब के फूल सजाकर सिंपल डेकोरेशन इस जन्माष्टमी झूले की कर सकते हैं। 

PunjabKesari

मोरपंख के साथ आप सिंपल तरीके से झूला डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

झूले के चारों और इस तरह मोर लगाकर आप इसे सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल लैस और गोल्डन कलर की माथापट्टी आप झूले को कुछ हटके डेकोर लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल स्टोन और पतली सी गोट्टा पट्टी के साथ झूला आप सजा सकती हैं। 

PunjabKesari
 

Related News