29 APRMONDAY2024 4:44:20 PM
Nari

कोई बना है नदीं के बीच तो कोई बर्फ के पहाड़ों पर, ऐसे हैं ये अनोखे घर

  • Updated: 02 Sep, 2017 06:14 PM
कोई बना है नदीं के बीच तो कोई बर्फ के पहाड़ों पर, ऐसे हैं ये अनोखे घर

घर कोई चाहता है कि उसका घर ऐसी शांत जगह पर बना हो जो दुनिया की भीड़ से अलग और प्रदूषण से मुक्त हो। हर किसी को दिनभर काम करने के बाद थोड़ी रेस्ट की जरूर होती है लेकिन घर किसी भीड़ वाली जगह पर बना हो तो चैन की सांस लेना तक दुष्वार हो जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसी जगहें ढूढ ही लेते है जो दुनिया से काफी दूरी और एकांत में बसी हो। आज हम आपको कुछ ऐसे घरों के बारे में बताएंगे जिनमें सो कोई पानी के बीच तो कोई लंबे लाइमस्टोन पर अकेला एक घर बसा कर बैठे है। 

 

बेलग्रेड , बजिना बास्ता

PunjabKesari
सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड। बेलग्रेड में बजिना बास्ता शहर बसा हुआ है। इस शहर में एक घर ऐसा हौ जो ड्राइना नदी के बीचों-बीच स्थित है। 1968 में इस घर को बनाने वाला नौजवानों का एक समूह था। 

जॉर्जिया, चैट्यूरा 

PunjabKesari
जॉर्जिया में स्थित चैट्यूरा शहद एक 140 मीटर लंबा लाइमस्टोन बना है। जिसके ऊपर एक चर्च बना हुआ है। इस चर्च को 9वीं या 10वीं बनाया गया। इस चर्च में एक एक शख्स ही रहता है और शांत जिंदगी जीता है।

यूरोपियन आइसलैंड 

PunjabKesari
वैसे तो यूरोप में कई खूबसूरत घर है लेकिन यूरोपियन देश आइसलैंड के Oxnadal में बर्फ के बीच एक अकेला घर बना है जो काफी खूबसूरत लगता है। 

इंग्लैंड, बकिंघमशायर

इंग्लैंड के बकिंघमशायर की एक पार्क में बीचों-बीच यह अकेला घर बसा हुआ है। जो काफी खूबसूरत है। 

लेह माउंटेन

PunjabKesari
लद्दाख के लेह माउंटेन पर बसा यह घर काफी खूबसूरत है। 
 

Related News