05 DECFRIDAY2025 9:01:14 PM
Nari

टीवी एक्टर विभु राघवे का निधन: स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझते हुए कहा दुनिया को अलविदा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 03 Jun, 2025 09:10 AM
टीवी एक्टर विभु राघवे का निधन: स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझते हुए कहा दुनिया को अलविदा

नारी डेस्क:  टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर टीवी एक्टर विभु राघवे अब हमारे बीच नहीं रहे। वह पिछले काफी समय से स्टेज 4 कोलन कैंसर (Colon Cancer) से पीड़ित थे और आखिरकार इसी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया।

कौन थे विभु राघवे?

विभु राघवे का असली नाम वैभव कुमार सिंह राघवे था। उन्हें स्टार प्लस के फेमस शो ‘निशा और उसके कजिन्स’ में निभाए गए किरदार से पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने ‘सावधान इंडिया’ और ‘सुवरीन गुग्गल’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ में भी काम किया था।

कब पता चला था बीमारी के बारे में?

साल 2022 में विभु को पता चला कि उन्हें कोलन का न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है, जो एक दुर्लभ और गंभीर प्रकार का कैंसर होता है। जब उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, तो उनके फैंस और साथी कलाकार हैरान और दुखी हो गए थे।

ये भी पढ़ें: कैंसर सर्वाइवर बनीं मिस वर्ल्ड 2025, ब्रेस्ट कैंसर पर जागरूकता फैला रहीं थाईलैंड की ओपल सुचाता

इलाज में आई आर्थिक परेशानी

बीमारी का पता चलने के बाद विभु का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनके पास इलाज के लिए जरूरी पैसे नहीं थे। इसके बाद टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों जैसे सिंपल कौल, मोहसिन खान, सौम्या टंडन और अदिति मलिक ने क्राउडफंडिंग के जरिए उनके इलाज में मदद की अपील की थी।

PunjabKesari

दोस्तों और सितारों ने दी श्रद्धांजलि

विभु राघवे के निधन से उनके करीबी दोस्त और टीवी सितारे सदमे में हैं। ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा – “बहुत जल्दी चले गए… आपकी आत्मा को शांति मिले।”

इसके अलावा एक्ट्रेस कावेरी प्रियम और सिंपल कौल ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपनी भावनाएं साझा कीं।

एक चमकता सितारा बुझ गया

विभु राघवे ने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर टीवी इंडस्ट्री में खास जगह बनाई थी। उनका यूं असमय जाना उनके चाहने वालों के लिए बड़ा झटका है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद वे आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए।

PunjabKesari

ईश्वर विभु राघवे की आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और करीबियों को इस दुख की घड़ी में संबल मिले।  

Related News