29 APRMONDAY2024 6:18:00 AM
Nari

लंबे और मजबूत नाखूनों के लिए आजमाएं ये Tips

  • Updated: 21 Jun, 2017 12:14 PM
लंबे और मजबूत नाखूनों के लिए आजमाएं ये Tips

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : महिलाओं को लंबे और मजबूत नाखुन बहुत पसंद होते हैं। वैसे भी आजकल नेल आर्ट बहुत ट्रैंड में है और इसके लिए नाखुनों का लंबा होना जरूरी होता है लेकिन घर के काम करते समय अक्सर नाखुन टूट जाते हैं और उनकी चमक भी खराब हो जाती है। ऐसे में नाखुनों को मजबूत बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। आइए जानिए ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में

1. जैतून का तेल
PunjabKesari
नाखुनों को मजबूत बनाए रखने के लिए उनकी मसाज करना बहुत जरूरी है। इसके लिए 1 चम्मच जैतून के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। रोजाना रात को सोने से पहले इस मिश्रण से नाखुनों की मसाज करें। 

2. सेब का सिरका
PunjabKesari
इसके लिए 1 चौथाई कप सेब के सिरके में बराबर मात्रा में जैतून तेल और आधा कप बीयर मिक्स करें। इस मिश्रण में 10 मिनट के लिए हाथों को डुबोकर रखें और फिर 5 मिनट तक नाखुनों की मालिश करें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से फायदा होगा।

3. अंडा और दूध
अंडे के पीले भाग में थोड़ा-सा दूध मिलाकर मसाज करने से भी फायदा होता है।

4. वैसलीन
नाखुनों को मजबूत और शाइनी बनाने के लिए दिन में दो बार वैसलीन से मालिश करें।

5. नारियल तेल
PunjabKesari
लंबे और मजबूत नाखुन पाने के लिए नारियल तेल बहुत ही फायदेमंद है। इससे रात को सोने से पहले नाखुनों की मसाज करें।

Related News