28 APRSUNDAY2024 4:16:11 AM
Nari

रूखे और बेजान बालों को सिल्की बनाने के लिए इस्तेमाल करें Onion Oil

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 16 May, 2023 05:54 PM
रूखे और बेजान बालों को सिल्की बनाने के लिए इस्तेमाल करें Onion Oil

गर्मियों के मौसम में आपकी त्वचा के साथ-साथ आपके बालों को भी सुरक्षा की जरूरत होती है। ऐसे समय में इनको ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है। रूखे और बेजान बालों की समस्या खराब खानपान और खराब जीवनशैली के चलते होती है। जैसे बालों में केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं या धूप में निकलने से पहले बालों को ढकते नहीं हैं। इन कारणों के चलते आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं तो प्याज से बने तेल को ट्राई करें। तो चलिए जानते है उसके बारे में।

सामग्री

प्याज - 2 (घिसे हुए)
नारियल तेल - 1 कटोरी

PunjabKesari

प्याज का तेल बनाने का तरीका

1 सबसे पहले प्याज को घिस लें।
2 फिर इसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें और अलग कर दें।
3 अब एक कटोरी में नारियल का तेल गर्म करें और रस को इसमें मिक्स करें।
4 इन दोनों मिश्रण को अच्छे से पकने के लिए गैस पर रख दें।
5 जब ये अच्छे से पक जाए तो इसे ठंडा करें और बोलत में स्टोर कर लें।

PunjabKesari

बालों पर लगाने का तरीका

1 तेल को लगाने से पहले ध्यान रखे कि आपके बाल अच्छे से साफ हो।
2 इसके बाद तेल को थोड़ा-थोड़ा करके अपने बालों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
3 इस तेल को कम से कम 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
4 इसके बाद शैंपू लगाकर बालों को वॉश कर लें।
5 अब आपके बाल एकदम स्मूथ और सिल्की हो जाएंगे।

 

 

 

Related News