मानसून दौरान स्किन के साथ बालों संबंधी भी कई समस्याएं होती है। इसके कारण बालों में रूसी, चिपचिपापन व हेयर फॉल की परेशानी होने लगती है। ऐसे में कैमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से ये समस्या और भी बढ़ने लगती है। इसके कारण बाल रुखे, बेजान, चिपचिपे दिखाई देने लगते हैं। मगर आप त्रिफला और भृंगराज नेचुरल चीजों से तैयार हेयर मास्क लगाकर बालों को अंदर से पोषित व हैल्दी बना सकती है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में 2 हेयर मास्क बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं...
1. त्रिफला हेयर मास्क
आवश्यक सामाग्री
त्रिफला पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
नारियल का तेल - 2 बड़े चम्मच
विधि
. सबसे पहले पैन में नारियल तेल गर्म करें।
. अब इसमें त्रिफला पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।
. तेल को हल्का ठंडा होने दें।
. तैयार तेल को बालों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
. इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
. बाद में ताजे फल या माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस हेयर मास्क को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।
फायदा
. सफेद रंग का पाउडर बालों को आंवला, बहेड़ा और हरड़ के मिश्रण होता है। यह बालों को जड़ों से पोषित करता है।
. यह नेचुरल हेयर मास्क बालों को जड़ों से पोषित करके हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा दिलाता है। ऐसे में बाल लंबे, घने व मजबूत नजर आते हैं।
. इसे लगाने से सफेद बालों की समस्या दूर होती है।
. बालों का रुखापन दूर होकर मुलायम, शाइनी नजर आते हैं।
. अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो इसके लिए भी त्रिफला फायदेमंद माना जाता है।
2. भृंगराज हेयर मास्क
आवश्यक सामाग्री
आंवला पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
भृंगराज ऑयल - 1 बड़ा चम्मच
विधि
. पैन में भृंगराज तेल गर्म करें।
. तेल गर्म होने पर इसमें आंवला पाउडर अच्छे से मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को हल्का ठंडा करके बालों पर लगाएं।
. इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
. बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
. सप्ताह में 2 बार इस हेयर मास्क को जरूर लगाएं।
फायदा
. आयुर्वेद के मुताबिक, भृंगराज ऑयल बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है।
. इसके तेल से मसाज करने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। ऐसे में बाल जड़ों से पोषित होकर तेजी से बढ़ते हैं।
. इससे तैयार हेयर मास्क लगाने से बालों का झड़ना, डैंड्रफ आदि की समस्या दूर होती है।
. बालों का रूखापन दूर होकर बाल लंबे, घने, मुलायम, घने व शाइनी नजर आते हैं।
. इससे कम उम्र में बालों की सफेद होने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।