टमाटर के भाव बढ़ने के बाद से हर जगह बस कोहराम है। भारत के लोग कुछ भी बर्दाशत कर सकते हैं पर अपने खाने का स्वाद से कभी compromise नहीं कर सकते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर के दाम बढ़ने के बाद से लगातार इसे चोरी हुई है। ताजा मामला है कर्नाटक के बेंगलुरु के तुमकुरु रोड का, जहां मामला तो रोड रेज का अंत 1.5 लाख के टमाटर चोरी के साथ खत्म हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल टमाटर लेकर जा रहे बोलेरो ड्राइवर ने पीछे से एक महिंद्रा जाइलो में टक्कर मार दी, जिसको लेकर झगड़ा गया। इस दौरान दोनों पक्षों में इस बात को लेकर विवाद हो रहा था कि गलती किसकी है? इसी के बाद बोलेरो चोरी की वारदात सामने आ गई।
मुआवज मांग रहा था बोलेरो ड्राइवर
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि बोलेरो का ड्राइवर ने एसयूवी को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया तो बात मुआवजे तक पहुंच गई। बोलेरो ड्राइवर कहा की वो मुआवजे का हकदार है। जिसके बाद एसयूवी में सवार लोग टमाटर से लदी बोलेरो लेकर भाग गए। पुलिस की टीम ने मल्लेश के साथ मौके का दौरा कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस दौरान पता चला कि चोरी से पहले एक दुर्घटना हुई थी।
चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे के मालिक शिवन्ना ए ने पुलिस से अपनी शिकायक में कहा है- 'अपने ड्राइवर मल्लेश को कोलार में टमाटर बेचने के लिए भेजा था। टमाटर की 210 ट्रे से लदी गाड़ी लेकर बाजार की ओर जा रहा था। गाड़ी सीएमटीआई जंक्शन से रात करीब 10.30 बजे चोरी हो गई। मुझे संदेह है कि महिंद्रा ज़ाइलो में आए लोग ही मेरी गाड़ी भगा ले गए।'