26 APRFRIDAY2024 10:44:09 PM
Nari

पेडीक्योर के बाद अपनाएंगे ये टिप्स तो पैर दिखेंगे खूबसूरत

  • Updated: 07 Apr, 2018 05:41 PM
पेडीक्योर के बाद अपनाएंगे ये टिप्स तो पैर दिखेंगे खूबसूरत

लड़कियां पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। वह इसे स्वस्थ रखने के लिए पार्लर जा कर पेडीक्योर का सहारा लेती है।  इससे पैरों की गंदगी साफ हो जाती है और थकान दूर होकर रिलैक्स होते हैं। पेडीक्योर का फायदा ज्यादा देर तक लेने के लिए इसे करवाने के बाद कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। जिससे आपको इसे दोबारा जल्दी करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. पेडीक्योर का फायदा लंबे समय तक लेने के लिए रात को सोने से पहले पैरों पर क्रीम या ऑयल जरूर लगाएं।

2. हर रोज इसे धोने के बाद टॉवल से साफ करें। खास कर उंगलियों की बीच से अच्छी तरह से साफ साफ करें और बाद में टैल्कम पाउडर लगाएं।

3. पैरों को नाखूनों के साफ रखने के लिए नेल पेंट को दो सप्ताह से ज्यादा देर लगा कर न रखें। इसे ज्यादा देर लगाने से नाखूनों में पीलापन आने लगता है। नेलपेंट हटाने के बाद 1-2 दिन इसे न लगाएं।

4. नंगे पैर फर्श पर न चलें और ऐसे फुटवेयर का इस्तेमाल न करें जिसके कारण पैरो से ज्यादा पसीना आएं।

5. नेल पेंट उतारने के लिए बिना एसिटोन वाले रिमूवर यूज करें।

6. पैरों को धोने के लिए ड्राइंग सोप और गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।

7. पेडिक्योर करवाने के बाद पैर धोने के लिए कुछ दिन एंटी-बैक्टीरिअल सॉल्यूशन यूज करें।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News