21 FEBFRIDAY2025 5:15:20 AM
Nari

बिना शादी के मां बनने की प्लानिंग कर रही है टीना दत्ता, बताया कैसे देंगी बच्चे को जन्म

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jan, 2025 05:52 PM
बिना शादी के मां बनने की प्लानिंग कर रही है टीना दत्ता, बताया कैसे देंगी बच्चे को जन्म

नारी डेस्क: टीवी शो उतरन से घर-घर में मशहूर हुई टीना दत्ता को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वह अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना चाहत है, यही कारण है कि वह शादी से बचती हैं। हालांकि टीना मां बनना चाहती है और वह इसके लिए सरोगेसी का सहारा ले सकती हैं। उन्होंने भविष्य में सिंगल मदर बनने को लेकर अपने विचार सांझा किए। 

PunjabKesari

आईएएनएस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि  उन्होंने विशेष रूप से सिंगल मदरहुड की योजना नहीं बनाई है, लेकिन वह गोद लेने या सरोगेसी के जरिए इस संभावना के लिए खुली हैं। टीना ने कहा- "हां, मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी। हालांकि मैंने विशेष रूप से सिंगल मदर बनने की योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं इस विचार के लिए खुली हूं, चाहे गोद लेने या सरोगेसी के जरिए।" अभिनेत्री ने उन महिलाओं के लिए अपनी प्रशंसा भी साझा की, जिन्होंने सिंगल मदरहुड को अपनाया है।

PunjabKesari
टीना का कहना है कि-  मैं स्वतंत्र होने में दृढ़ता से विश्वास करती हूं , अगर मैं अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हूं, तो मैं एक बच्चे की भी देखभाल कर सकती हूं। उस जिम्मेदारी के लिए पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है,"। उन्होंने आगे कहा- "समाज अधिक स्वीकार्य हो गया है, लेकिन क्योंकि हम शो बिजनेस में हैं, इसलिए हमारे निजी जीवन की अक्सर जांच की जाती है। लोग मानते हैं कि मनोरंजन उद्योग बदलाव ला रहा है, लेकिन इसके बाहर भी स्वीकार्यता मौजूद है। मेरे कई दोस्त हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है, लेकिन चूंकि वे लाइमलाइट में नहीं हैं, इसलिए यह सुर्खियां नहीं बनती हैं। 

PunjabKesari

कुछ साल पहले टीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- "मैं एग फ्रीजिंग के कंसेप्ट को लेकर ओपन हूं। मेरी एक बेस्ट फ्रेंड ने मुझे यह काम करने के लिए कहा है। मुझे लगता है कि जब लड़कियां 20 साल की होती हैं उन्हें तभी अपने एग्स फ्रीज करवा लेने चाहिए क्योंकि उस समय आपके एग्स सबसे ज्यादा फर्टाइल होते हैं। मुझे लगता है कि 35 साल की उम्र तक एग्स फ्रीज करने का सबसे अच्छा समय होता है। सभी लड़कियों को अपने एग्स फ्रीज कर लेने चाहिए।"
 

Related News