11 DECWEDNESDAY2024 8:18:59 AM
Nari

"हां मैंने दूसरी लड़की के लिए पत्नी को दिया धोखा..." इस फेमस एक्टर ने कैमरे के सामने कबूला अपना गुनाह

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Nov, 2024 04:54 PM

नारी डेस्क: दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी को खुद ही उलझा रखा है। ऐसे लोगों को आए दिन कुछ नया चाहिए, हालांकि उनकी इस आदत उनके अपने बेहद आहत हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही इंसान है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के एक्टर अमित टंडन, जिन्होंने बाकी लड़कियाें के लिए अपनी पत्नी को कई बार धोखा दिया। अब सालों बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूला है।

PunjabKesari
अमित टंडन को पॉपुलैरिटी 'इंडियन आइडल सीजन 1' से मिली थी, इसके बाद वह 'कैसा ये प्यार है', 'करम अपना अपना', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'भाभी', 'साथ साथ बनाएंगे एक आशियाना' जैसे कई सीरियल में नजर आए। आखिरी बार ये 'कसम तेरे प्यार की' शो में नजर आए थे जो 2018 तक रहा। वैसे तो लोग एक्टर को भूल ही चुके थे लेकन अब सालों बाद उनके ही चर्चे चल रहे हैं।

PunjabKesari
 हाल ही में सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचे एक्टर ने अपनी उलझी हुई जिंदगी के बारे  में खुलकर बात की। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बेवफाई की है? तो एक्टर ने कहा-, 'हां, मैंने किया था। अब मैं क्या कहूं। मैंने अपनी इच्छाओं को खुद पर हावी होने दिया। उन पलों में मैंने अपने अतीत के कुछ हिस्सों को आगे बढ़ने दिया।  उन्होंने कबूला कि उनकी लाइफ में कई सारी लड़कियां आईं लेकिन शादी रूबी से की। हालांकि शादी के बाद उनकी लाइफ में कोई और आया और कई साल तक अपनी पत्नी को धोखा दिया,  जब उसे पता चला तो वो बुरी तरह से टूट गई थी।

PunjabKesari
पेशे से डॉक्टर रूबी को अमित ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर प्रपोज किया था। दोनों ने साल 2007 में शादी की और 2017 में दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी, बात तलाक तक पहुंच गई थी। तलाक के 6 साल बाद कपल ने 2023 में दोबारा शादी की। अब एक्टर ने अपनी गलती के लिए रूबी से माफी मांगी। उन्होंने कहा- जब हम दोनों के बीच परेशानी थी तो कई लोगों ने आग में घी का भी काम किया, लेकिन अब फैसला किया कि लाइफ में वही लोग रहेंगे जो खुशियां दें। 

PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ साल पहले रूबी पर कुछ सरकारी अधिकारियों ने बदतमीजी करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें दुबई की जेल में करीबन 10 महीने तक रहीं। वाइफ को जेल से बाहर निकालने के लिए अमित ने बहुत कोशिश की थी जिसमें वो सफल हुए थे।
उस दौरान अमित टंडन ने ऐक्ट्रेस मौनी रॉय पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब रूबी टंडन मुसीबत में थी तो मौनी रॉय ने उसे छोड़ दिया। अमित टंडन ने यहां तक कहा था कि वो मौनी रॉय को कभी माफ नहीं करेंगे और न ही कभी उनका चेहरा देखना चाहेंगे। 

Related News