वास्तु के नियम को अपनाकर हम घर में खुश और निरोग रह सकते है। क्योंकि हमारे द्वारा की गई छोटी- छोटी गलतियां ही वास्तु दोष का कारण बनती है। बता दें कि घर में सुख-शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए कुछ वास्तु नियमों को अपनाना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते है वास्तु के नियम।
ये है वास्तु के कुछ नियम
1 सब कुछ ठीक होने के बाद भी हाथ में पैसा नहीं टिकता तो घर के दक्षिण-पूर्व दिशा क्षेत्र से नीला रंग हटाकर हल्का नारंगी या गुलाबी रंगों का प्रयोग करें।
2 घर में धूल-गंदगी को समय-समय पर साफ करते रहे। अगर आप ऐसा नहीं करते तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होगा।
3 घर में लगे गमलों को सूखने न दें उनमें समय- समय पर पानी देते रहे। वहीं दक्षिण-पश्चिम दिशा में ओवरहैड वाटर टैंक की व्यवस्था करना लाभप्रद रहता है।
4 इस बात का ख्याल रखे कि दरवाजे को खोलते या बंद करते समय कर्कश ध्वनि न निकले।
5 गैस का चूल्हा किचन प्लेटफार्म के आग्नेय कोण में दोनों तरफ से कुछ इंच जगह छोड़कर रखना चाहिए।
भूलकर भी दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके न सोएं
6 दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से बेचैनी,घबराहट और नींद में कमी हो सकती है।
7 भवन में उत्तर दिशा, ईशान दिशा, पूर्व दिशा, वायव्य दिशा में हल्का सामान रखना शुभ फलदाई होता है।
8 मधुर संबंधों के लिए अतिथियों का स्थान या कक्ष उत्तर या पश्चिम की ओर बनाना चाहिए।
9 आरोग्य के दिशा क्षेत्र उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में दवाइयां रखने से ये जल्दी असर दिखाती हैं।
10घर में अग्नि से सम्बंधित उपकरण जहाँ तक संभव हो दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने चाहिए।
अस्वीकरण : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि पंजाब केसरी किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।