हर महिला चाहती है कि उसके पास जो ज्वेलरी हो बहुत ही नायाब और बेहतरीन हो खासतौर पर अंगूठी। इन दिनो रिंग्स का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। बाजार में मिरर वर्क रिंग, हैवी रिंग, स्टोन, पर्ल जैसे एक से बढ़कर एक डिजाइन मौजूद हैं। अगर आप भी रिंग खरीदने की सोच रहे हैं तो ध्यान रहे कि कहीं ओल्ड फैशन की रिंग न खरीद लाएं। ऐसे में आज हम कुछ बेहतरीन ट्रेंडी रिंग्स के डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं।
मिरर वर्क रिंग
महिलाएं मिरर वर्क को काफी पसंद करती हैं, इसी कारण कपड़ों के साथ- साथ ज्वेलरी में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप मिरर वर्क रिंग भी ट्राई कर सकती हैं। इसे चाहे लहंगे के साथ, साड़ी या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। आपके इसमें काफी यूनिक और स्टाइलिश डिजाइन मिल जाएंगे।
चांदी की रिंग
चांदी की तो बात ही अलग होती है। अगर गोल्ड रिंग खरीदना आपके बजट में नहीं है तो चांदी की अंगूठी पर भरोसा कर सकते हैं। डेली वियर के लिए यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है। स्वास्थ्य लाभ के लिए भी चांदी को महत्वपूर्ण माना जाता है। कुछ लोग इसी कारण चांदी की अंगूठी पहनना पसंद करते हैं।
एमराल्ड रिंग
यूनिक डिजाइन और अमेजिंग कॉबिनेशन की वजह से इन दिनों एमराल्ड रिंग्स की भी खूब डिमांड है। इसकी खासियत यह है कि इसे डायमंड,गोल्ड और कुंदन सभी के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। ट्रेडिशनल लुक के साथ इस तरह की रिंग्स पहनकर किसी की भी खूबसूरती पर चार चांद लग जाए।
एनिमल शेप वाली रिंग
कॉलेज गोइंग लड़कियां एनिमल शेप वाली या अन्य किसी शेप वाली स्टेटमेंट रिंग्स पहनना पसंद करती हैं। इस तरह की रिंग्स फ्रेंड्स आउटिंग, बीच वेकेशन व पार्टी फंक्शन में काफी अच्छी लगती हैं। इसमें कई सारी वैरायटी और शेप्स आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
डायमंड रिंग
अगर आप चाहतीं है कि आपकी अंगूठी में लगा हुआ हीरा दूर से ही चमके तो इस डिज़ाइन पर जरूर ध्यान दें। इसके बीच में लगे हुए हीरे की चमक को दूर से ही पहचाना जा सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी अपनी शादी में हीरों से जड़ी शानदार रिंग पहनकर अपने हाथों की शोभा बढ़ा दी थी।
नाम वाली रिंग
आप अपने पार्टनर के नाम वाली ऐसी अंगूठी भी खरीद सकते हैं। नाम की जगह शादी की तारीख भी लिखवा सकते हैं। ये रिंग गोल्डन और सिल्वर हर मटेरियल में आसानी से बनवाई जा सकती है।