19 APRFRIDAY2024 12:33:47 AM
Nari

डायबिटीज में भूलकर भी न खाएं ये दवाइयां, हो सकता है नुकसान

  • Updated: 10 Jul, 2017 03:21 PM
डायबिटीज में भूलकर भी न खाएं ये दवाइयां, हो सकता है नुकसान

डायबिटीज की समस्या : मधुमेह की बीमारी आजकल सुनने को मिलती है। इस रोगी को अपने खान-पान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। सही समय पर दवाइयां खाने, मीठे से परहेज,रोजाना एक्सरसाइज करना इसके लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावा कुछ दवाइयां ऐसी भी हैं जो सेहत को लाभ पहुंचाने की बजाय नुकसान दे रही हैं। हाल ही में एक शोध में टाइप-2 डायबिटीज मरीजों को कैनाग्लिफ्लोजिन, डैपाग्लिफ्लोजिन, एम्पाग्लिफ्लोजिन दवाइयों से सावधान रहने के लिए कहा है। ऐसा डायबिटीज मरीजों के स्वस्थ्य पर पड़ रहे असर को देखकर किया गया है। अगर आप भी ये दवाईयां ले रहें तो डॉक्टर से जांच जरुर करवा लें।

 


क्यों करते हैं इन दवाइयों का सेवन

 

डायबिटीज की दवाइयां शूगर कम करने के लिए दी जाती है। डॉक्टर के मुताबिक मधुमेह की दवाईयां इंसुलिन को कंट्रोल करके ग्लूकोस को बढ़ने से रोकती हैं और शरीर से अतिरिक्त शूगर को यूरिन के रास्ते बाहर निकालने में मदद करती हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इन 3 दवाओं को लेने से शरीर में ब्लड एसिड का लेवल बढ़ता है। जिससे मधुमेह के मरीजों को खतरा हो सकता है हालांकि डॉक्टर इन दवाईयों को देते समय सावधानी रख बरत रहे हैं। इस तरह की दवाइयां खाने के तुरंत बाद अगर सांस लेने में तकलीफ,पेट दर्द, उल्टी, अनिद्रा जैसी परेशानी होती है तो डॉक्टर से संपर्क करें। 
 

Related News