26 DECTHURSDAY2024 8:14:56 PM
Life Style

हम ही क्यों बदलें सरनेम... ये हसीनाएं शादी के बाद भी जानी जाती हैं बाबुल के नाम से

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Nov, 2021 02:43 PM
हम ही क्यों बदलें सरनेम... ये हसीनाएं शादी के बाद भी जानी जाती हैं बाबुल के नाम से

अकसर देखा जाता है कि शादी के बाद लड़कियां अपना सरनेम बदल लेती हैं।   पहले तो वह अपने पिता के नाम से जानी जाती है लेकिन शादी होते ही उसके पहनावे के लेकर सरनेम तक सब बदल जाता है। माना जाता है कि औरतें नाम बदलकर पति के प्रति अपना समर्पण जाहिर करती हैं। इस परंपरा को मानते हुए  एक्ट्रेस  ऐश्वर्या राय और  प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने नाम के पीछे पति का सरनेम जोड़ दिया है। लेकिन कुछ अदाकाराएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने दुनिया को बता दिया है कि नाम ना बदलकर भी वह अपनी शादीशुदा जिंदगी अच्छे से गुजार सकती हैं। चलिए देखिए कौन- कौन है इस लिस्ट में 

PunjabKesari

अनुष्का शर्मा 

फिल्मी दुनिया की चर्चित एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। शादी के बाद लोग अनुष्का का सरनेम बदलने का इंतजार करते रहे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने अपना नाम बदलकर अनुष्का विराट कोहली, या अनुष्का कोहली नहीं किया। हालांकि फैंस ने इस कपल को विरुष्का नाम जरुर दिया। 

PunjabKesari
विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी पुरानी परंपरा को ना मानते हुए अपना सरनेम नहीं बदला। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू  में कहा था कि मैं विद्या बालन हूं और वही रहूंगी। वही उनके पति भी सिद्धार्थ रॉय कपूर ही रहेंगे और सिद्धार्थ बालन रॉय कपूर नहीं बनेंगे। विद्या ने कहा था कि-  सिद्धार्थ और मुझे दोनों को लगता है किहम दोनों ही ऐसा नहीं करेंगे

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण 

इस लिस्ट में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है।  दीपिका और रणवीर शादी के 3 साल बाद भी वैसे ही हैं जैसे पहले थे। शादी के बाद सरनेम बदलने को लेकर दीपिका ने कहा था कि इस बारे में हमने कभी सोचा ही नहीं, क्योंकि यह हमारे लिए जरूरी नहीं हैं।  दीपिका का मानना है कि हमने अपनी पहचान बनाने में बहुत मेहनत की है और फिर सरनेम बदलना जरूरी तो नहीं है। 

PunjabKesari

ट्विंकल खन्ना 

ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भले ही अक्षय कुमार से शादी के बाद सिल्वर स्क्रीन को बाय-बाय कह दिया हो लेकिन उन्होंने  अपने सरनेम में कोई बदलाव नहीं किया। इस पर जब ट्विंकल से सवाल किया गया तो ऐक्ट्रेस ने बिंदास तरीके से जवाब देते हुए कहा- मेरे ऊपर किसी ब्रैंड का ठप्पा नहीं लगा है, बल्कि मेरी शादी हुई है। मैं कोई छोटी कंपनी नहीं हूं, जिसे गोदरेज जैसी बड़ी कंपनी ने खरीद लिया हो और अब मुझे भी अपना ब्रैंड नेम बदलना पड़े।'

PunjabKesari
रानी मुखर्जी 

डायरेक्टर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी करने के बाद भी रानी मुखर्जी ने अपना सरनेम चेंज नहीं किया। इसे लेकर उनका कहना है कि- मुझे अपने नाम से बहुत प्यार है। फैंस मुझे रानी मुखर्जी के नाम से ही जानते है, इसलिए फिल्मों में अपना नाम नहीं बदलूंगी। जब बच्चों का स्कूल में दाखिला कराऊंगी तब जरुर रानी चोपड़ा लिखूंगी।

PunjabKesari
 हेमा मालिनी

धर्मेंद्र से शादी करने के लिए मशहूर ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भले ही अपना धर्म परिवर्तन किया था, लेकिन उन्हे सरनेम बदलना मंजूर नहीं था। आज भी उन्हेहेमा मालिनी नाम से ही जाना जाता है। एक बार उन्होंने कहा था कि 'मेरे फैंस मुझे 'ड्रीम गर्ल' और 'बसंती' इन दो नामों से बुलाते हैं। ये एक तरह से मेरे सरनेम जैसे ही हो गए हैं।
 

Related News