08 JULTUESDAY2025 7:14:55 AM
Nari

Mumbai की फेमस बेकरी के Paneer Roll में मंडराता दिखा कॉकरोच, गुस्से से तिलमिलाया कस्टमर

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 08 Jun, 2025 07:11 PM
Mumbai की फेमस बेकरी के Paneer Roll में मंडराता दिखा कॉकरोच, गुस्से से तिलमिलाया कस्टमर

जब कभी भी आप खाने में कोई मक्खी या मच्छर पड़ा देख लेते है तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसा ही मुंबई के मशहूर बेकरी ब्रांड Theobroma में एक कस्टमर के साथ हुआ। जो बड़े ही चाव से ब्रेकरी में पनीर रोल खाने पहुंचा लेकिन खाने की क्रेविंग गुस्से में तब बदल गई जब ब्रेकरी के पनीर रोल के ट्रे पर खुलेआम एक कॉकरोच मंडराता नजर आया। 

PunjabKesari

दरअसल, Reddit पर एक यूजर ने मुंबई के मुलुंड वेस्ट स्थित Runwal Greens आउटलेट से एक वीडियो साझा किया जिसमें पनीर रोल के ट्रे के पास एक कॉकरोच खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। यूजर ने यह भी बताया कि वो और उनका दोस्त इस आउटलेट में ऑर्डर करने ही वाले थे, लेकिन तभी यह दृश्य उनकी नजरों में आया। जब उन्होंने स्टाफ को इसकी जानकारी दी तो ट्रे को हटा लिया गया, लेकिन इसके बाद क्या हुआ, यह स्पष्ट नहीं है। खैर, अभी तक इस घटना पर Theobroma की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

PunjabKesari

बता दें कि इस पोस्ट के तुरंत बाद ही Reddit पर कई यूजर्स ने अपने खुद के खराब रेस्टोरेंट और कैफे के अनुभव भी शेयर करने शुरू कर दिए। ऐसा पहली बार नहीं, जब ऐसा कोई मामला सामने आया हो। इस ब्रांड पर कई बार सवाल उठ चुके है। खैर, यह सब घटनाएं बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या अब बड़े-बड़े ब्रांड्स भी भरोसेमंद नहीं रह गए?

ज्यादातर लोग यह सोचकर ब्रांड की चीजें खाते है कि उनका खाना साफ-सुथरा होगा लेकिन जब ऐसी खबरें सामने आती है तो इन ब्रांड्स से भी भरोसा उठा जाता है। अगर आप भी फूड लवर है तो जरा सोच-समझकर और ध्यान से खाएं क्योंकि अनहाइजीन चीजें खाकर आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है। ध्यान रहें कि आपकी सेहत की जिम्मेदारी आपके हाथों में है। इसलिए हो सके तो बाहर की चीजों से दूरी बनाएं और घर का बना खाना ही खाएं।

 

  

Related News